अब मीटर नहीं, इस जुगाड़ से पेट्रोल पंप पर हो रहा फ्रॉड, नुकसान से ऐसे बचें

क्या आपने कभी सोचा है कि पेट्रोल पंप पर छोटे-छोटे ट्रिक्स से कैसे आपको ठगा जा सकता है? यहां जानें पेट्रोल पंप धोखाधड़ी के तरीके और बचने के उपाय...

पेट्रोल पंप पर हो रही है ठगी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर आपको छोटी-छोटी चालाकियों से कैसे ठगा जा सकता है? कई पेट्रोल पंपों पर धीरे-धीरे ऐसे तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिससे कड़ी मेहनत से कमाई गई रकम को चुपचाप फ्रॉड का शिकार हो जाती है. ये तरीके इतने होशियारी से चले जाते हैं कि अक्सर आम आदमी इससे अनजान रह जाता है. इस आर्टिकल में जानें पेट्रोल पंप पर चलने वाले कुछ फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय.

लंबी नली का खेल

कई बार पेट्रोल पंप की नली काफी लंबी होती है और इसमें ईंधन का थोड़ा सा हिस्सा बाकी रह जाता है. यह मात्रा 100-150 मिलिलीटर तक हो सकता है. इसे बचाने का उपाय यह है कि जब तक नली में मौजूद हर बूंद आपके टैंक में न आ जाए नली को टैंकर में ही रखें.

ध्यान भटकाना

अक्सर ऐसा हो सकता है कि जब आप 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाने के लिए कहते हैं तो उसी वक्त पेट्रोल पंप पर मौजूद दूसरा कर्मचारी कोई प्रोडक्ट बेचने के बहाने आपका ध्यान भटकाता है. इसी बीच, पेट्रोल भरने वाला कर्मचारी 950 रुपये का पेट्रोल डालकर मीटर रिसेट कर देता है. बचने का तरीका है कि आप पूरे समय मीटर पर नजर बनाए रखें.

गलत पैसा लौटाना

यह धोखा खासकर बाइकरों के साथ होता है जो कम मात्रा में ईंधन भरवाते हैं. जैसे अगर आपने 98 रुपये का पेट्रोल भरवा रहे हैं तो कर्मचारी कभी-कभी पूरे पैसे वापस नहीं करता. इससे बचने के लिए कोशिश करें कि कार्ड से भुगतान करें या लौटाए गए पैसे गिनकर ही आगे बढ़ें.

पुराने मीटर का खेल

अगर आपके पहले किसी ने 100 रुपये का पेट्रोल भरवाया और आपने 500 रुपये का कहा तो कर्मचारी बिना मीटर रिसेट किए पुराने मीटर से ही पेट्रोल भरता है. यह 100 रुपये का नुकसान कर सकता है. सुनिश्चित करें कि मीटर हर बार शून्य पर हो.

स्टार्ट-स्टॉप ट्रिक

कर्मचारी नोजल को लॉक किए बिना पेट्रोल भरता है और बार-बार उसे खोलता-बंद करता है. इससे हवा लॉक होने के कारण 10 लीटर पर 150-200 मिली ईंधन की कमी हो सकती है. इस चाल से बचने के लिए हमेशा नोजल लॉक करने को कहें.

मशीन से छेड़छाड़

कुछ पेट्रोल पंप पर मशीन में एक चीटिंग डिवाइस लगाया जाता है जिससे मीटर तेजी से बढ़ता है. अगर आपको मात्रा पर शक हो तो कर्मचारी से माप की कैन में पेट्रोल भरने के लिए कहें.

धोखाधड़ी से बचने के टिप्स

  • भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही ईंधन भरवाएं और बिल लें.
  • गाड़ी से उतरकर मीटर चेक करें और भरते समय नजर रखें.
  • हमेशा कार्ड से पेमेंट करने की कोशिश करें.
  • मीटर पर नजर बनाए रखें और किसी भी डिस्ट्रैक्शन को इग्नोर करें.
  • जब भी शक हो मापने वाली कैन की मांग करें और गड़बड़ी पर पुलिस को सूचित करें.