बढ़ सकती हैं PF की ब्याज दर! इन आसान स्टेप्स से चेक करें अपना ईपीएफ बैलेंस

EPFO 28 फरवरी की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक के बाद ईपीएफ के इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना ईपीएफ अकाउंट अलग-अलग तरीकों से कैसे चेक कर सकते हैं.

ईपीएफओ में जुड़े लाखों नए सदस्य. Image Credit: tv9 भारतवर्ष

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएफ फंड के ब्याज दर में बदलाव कर सकता है. EPFO इसमें 8 फीसदी से 8.25 फीसदी के बीच रिवाइज कर सकता है. हालांकि इसका आखिरी फैसला 28 फरवरी 2025 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में लिया जाएगा.

ऐसा नहीं है कि इसी साल EPF पर इंटरेस्ट बढ़ाने की बात हो रही है, दो साल पहले भी सरकार ने ईपीएफओ पर ब्याज बढ़ाया था. इससे पहले सरकार ने 2022-23 में पीएफ पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था और इसे बढ़ाकर 8.15 फीसदी किया. इसके बाद 2023-24 में फिर रिवाइज करके इस 8.25 फीसदी किया गया. मौजूदा समय में लोगों को पीएफ पर 8.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस अपना ईपीएफ अकाउंट चेक कर सकते है साथ ही कैसे अपने फंड की जानकारी ले सकते हैं.

EPF ब्याज दर कैसे तय होती है?

हर साल EPFO इंटरेस्ट रेट का प्रस्ताव रखता है, जिसे पहले CBT मंजूरी देता है. इसके बाद वित्त मंत्रालय इसकी अंतिम स्वीकृति देता है.

कैसे करें अपने फंड की जानकारी?

EPFO के 6.5 करोड़ से अधिक मेंबर है. अपने PF बैलेंस की निगरानी करने से आपको अपने जमा धन की सही जानकारी मिलती है और यह सुनिश्चित होता है कि आपकी जमा राशि सही है. इसके लिए हर कर्मचारी को एक 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिलता है. यह UAN कई एम्प्लॉयी से जुड़े कई PF खातों को एक साथ मैनेज करने में मदद करता है. UAN को एक्टिव करना आवश्यक है ताकि आप आसानी से अपने PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकें और दूसरी सेवाओं का लाभ उठा सकें. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन-किन तरीकों से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

EPF बैलेंस कैसे चेक करें?

उमंग ऐप के जरिए

EPF बैलेंस चेक करने के लिए उमंग ऐप का उपयोग करें. सरकार ने इस ऐप को कई गवर्नमेंट सर्विस को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया है. इसके लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करके लॉग इन करना होगा, जिसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए एक बार की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी. इसके बाद आप EPF पासबुक देख सकते हैं, साथ ही दावा भी कर सकते हैं और अपने क्लेम की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.

EPFO पोर्टल के जरिए

इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको “Member Passbook” सेक्शन में जाकर अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा. यहां आपको अपना ओपनिंग बैलेंस, क्लोजिंग बैलेंस, कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान, ब्याज और ट्रांसफर की गई राशि की पूरी जानकारी मिलेगी.

मिस्ड कॉल देकर

अगर आपका UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपना PF बैलेंस जान सकते हैं. खास बात यह है कि यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है. हालांकि, इसके लिए आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके UAN के साथ बैंक अकाउंट, आधार नंबर और पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है.

SMS भेजकर

अगर आपका UAN EPFO से जुड़ा हुआ है, तो आप 7738299899 पर एक SMS भेजकर अपना PF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आप SMS को “EPFOHO UAN ENG” के प्रारूप में भेजें. अगर आपको जानकारी मराठी भाषा में चाहिए तो आपको “EPFOHO UAN MAR” लिखकर भेजना होगा. हालांकि, इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक अकाउंट, आधार और पैन कार्ड UAN से लिंक होना चाहिए.