
PM Internship योजना की बढ़ी डेडलाइन, स्टूडेंट्स को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे!
पिछले साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए एक खास योजना का ऐलान किया था, जिसका नाम है “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम” (PMIS). इस स्कीम का मकसद देश के युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के जरिए प्रैक्टिकल अनुभव देना है, ताकि वे स्किल्स सीखें और करियर में आगे बढ़ें. ये योजना 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को मौका देने का लक्ष्य रखती है. पायलट फेज के पहले राउंड में 6 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे, जिसके बाद अब राउंड 2 शुरू हो चुका है. इसमें 730 से ज्यादा जिलों में 1 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर दिए जा रहे हैं. पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. ये मौका 21 से 24 साल के युवाओं के लिए है, जो फुल-टाइम नौकरी या पढ़ाई में नहीं हैं. हर इंटर्न को 5,000 रुपये महीने का स्टाइपेंड और 6,000 रुपये की एकमुश्त मदद मिलेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं और इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाएं!