PM Internship Scheme 2024 बनी 81 फीसदी कंपनियों की पसंद, जानें क्या है पात्रता और कैसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 की 81% कंपनियां इसका समर्थन कर रही हैं. इस योजना में, शीर्ष 500 कंपनियों को अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य है. योग्य उम्मीदवार एक साल के लिए इन कंपनियों में काम करके मासिक ₹5,000 वजीफा और ₹6,000 एकमुश्त राशि प्राप्त कर सकते हैं.

इस योजना में, शीर्ष 500 कंपनियों को अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य है

PM Internship Scheme2024 से पिछले साल लाखों युवाओं को लाभ हुआ. उन्हें देश की कई प्रमुख कंपनियों में काम करने का अवसर मिला. इस योजना में देश की कई बड़ी कंपनियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस वर्ष भी कंपनियों का उत्साह कम नहीं हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की 81 प्रतिशत कंपनियां प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 का समर्थन कर रही हैं और इस योजना को सभी कॉर्पोरेट्स तक फैलाने की मांग कर रही हैं. इस योजना के तहत शीर्ष 500 कंपनियां अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेंगी. अगर आप भी इस योजना के लिए योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं, तो आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

PM Internship Scheme 2024 क्या है

केंद्र सरकार ने 2024-25 के बजट के दौरान इस योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को एक साल के लिए देश की शीर्ष कंपनियों में काम करने का अवसर दिया जाएगा. यह योजना कंपनियों को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) कार्यक्रमों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करती है.

PM Internship Scheme 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता:

  • डिप्लोमा: इंटरमीडिएट + AICTE से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा
  • डिग्री: UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री

PM Internship Scheme 2024 के लाभ:

  1. एक साल की इंटर्नशिप: भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में एक वर्ष का अनुभव प्राप्त होगा, जिससे भविष्य में अच्छी नौकरी पाने में आसानी होगी.
  2. मासिक स्कॉलरशिप: हर महीने ₹5,000 का स्कॉलरशिप मिलेगा, जिसमें ₹4,500 सरकार और ₹500 संबंधित कंपनी से प्राप्त होगा.
  3. एकमुश्त वित्तीय सहायता: सरकार से ₹6,000 का एक बार का भुगतान मिलेगा.

ये भी पढ़ें-8th Pay Commission Pension Calculator: 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी पेंशन, क्या UPS में भी होगा बदलाव?

PM Internship Scheme 2024 के लिए पात्रता:

  1. शैक्षिक योग्यता: उच्च माध्यमिक शिक्षा के साथ ITI सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या BA, BSc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसे स्नातक डिग्री.
  2. आयु सीमा: 21 से 24 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि तक)
  3. डिस्टेंस लर्निंग: ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

PM Internship Scheme के लिए कौन आवेदन नहीं कर सकते:

  • 21 वर्ष से कम या 24 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
  • फुल-टाइम पढ़ाई या नौकरी करने वाले
  • IIT, IIM, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के स्नातक
  • CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA, PhD जैसे डिग्री धारक
  • 2023-24 में ₹8 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य
  • परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी हो

PM Internship Scheme आवेदन कैसे करें:

  1. स्टेप 1: pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. स्टेप 2: होमपेज पर “Register” विकल्प पर क्लिक करें.
  3. स्टेप 3: आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें.