
PM जनधन योजना ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्या आप जानते हैं इसके ये बड़े फायदे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी वित्तीय समावेशन के जरिये फॉर्मल इकोनॉमी का हिस्सो बनाया जाए. इसके अलावा सरकार की तरफ से जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जो रकम जारी की जाती है, वह बिचौलियों के बिना अंतिम लाभार्थी तक पहुंचे. इसके लिए करीब 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई. आज जन धन योजना ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. जन धन अकाउंट ने ऐसे लोगों को भी बैंक से जोड़ दिया है, जिनका कभी बैंक में अकाउंट ही नहीं खुला था. 10 साल पहले इसे मामूली कदम माना जा रहा था, लेकिन इन अकाउंट के बड़े फायदे आज देखने को मिल रहे हैं. यह केवल बैंक अकाउंट नहीं हैंं, बल्कि इनके और भी कई फायदे हैं. इससे न केवल आम आदमी को लाभ हो रहा है, बल्कि सरकार भी हर साल करोड़ों रुपये की बचत कर रही है. अब जन धन अकाउंट अपने नए रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में हैं. जानते हैं क्या है यह नया रिकॉर्ड?
More Videos

121 रुपए के निवेश से बनाए 27 लाख रुपया, जानें क्या है यह स्कीम?

PPF Account में हर महीने इतने रुपए निवेश कर बनिए लखपति, जानिए कैसे बनेगा 20 लाख का Fund

Post Office Monthly Income Scheme Account : इस स्कीम में पैसे लगाने से हो जाएगा मंथली इनकम का जुगाड़
