PM जनधन योजना ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्या आप जानते हैं इसके ये बड़े फायदे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी वित्तीय समावेशन के जरिये फॉर्मल इकोनॉमी का हिस्सो बनाया जाए. इसके अलावा सरकार की तरफ से जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जो रकम जारी की जाती है, वह बिचौलियों के बिना अंतिम लाभार्थी तक पहुंचे. इसके लिए करीब 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई. आज जन धन योजना ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. जन धन अकाउंट ने ऐसे लोगों को भी बैंक से जोड़ दिया है, जिनका कभी बैंक में अकाउंट ही नहीं खुला था. 10 साल पहले इसे मामूली कदम माना जा रहा था, लेकिन इन अकाउंट के बड़े फायदे आज देखने को मिल रहे हैं. यह केवल बैंक अकाउंट नहीं हैंं, बल्कि इनके और भी कई फायदे हैं. इससे न केवल आम आदमी को लाभ हो रहा है, बल्कि सरकार भी हर साल करोड़ों रुपये की बचत कर रही है. अब जन धन अकाउंट अपने नए रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में हैं. जानते हैं क्या है यह नया रिकॉर्ड?