महिलाओं को यहां की सरकार देती है सालाना 10,000 रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस राज्य की सरकार सालाना 10,000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी, जिसे दो किश्तों में दी जाएगा. इस योजना का लाभ 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलेगा. इसके साथ ही, महिलाओं को एक डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा. इससे महिलाएं अपने क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल लेन-देन करेंगी, उन्हें 500 रुपये ज्यादा दिया जाएगा.

ओड़िशा की सरकार ने लाई सुभद्रा योजना Image Credit: Eric Lafforgue/Art in All of Us/Corbis via Getty Images

राज्य सरकारें महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं लाती हैं. आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं का विकास करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाओं के माध्यम से उनके खाते में सीधे पैसे डालकर उनकी सहायता करती है. ओडिशा की सरकार ने भी एक इसी तरह की योजना चलाई है, जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किया गया. इस योजना का नाम सुभद्रा योजना है, जिसकी लाभार्थी केवल महिलाएं ही हैं. ओड़िशा में भगवान जगन्नाथ की बहन देवी सुभद्र के नाम पर इस योजना का नाम रखा गया है. इस योजना के जरिए 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाएगा.

इस योजना के तहत महिलाओं को साल में दो किस्तों में पैसा मिलेगा. इनमें पहली किश्त रक्षाबंधन और दूसरी किश्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाएगी. इसके जरिए 10,000 रुपये दो किश्तों अर्थात पांच-पांच हजार रुपये के रूप में मिलेंगे. फिलहाल इस योजना को साल 2028-29 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

कौन बनेगा लाभार्थी?

इस योजना का लाभ केवल ओडिशा की निवासी महिलाओं को मिलेगा. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही कुछ आर्थिक शर्तें भी हैं. मसलन, जो महिलाएं किसी दूसरी योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही हैं और उन्हें 1,500 रुपये से अधिक हर महीने मिल रहे हैं, तो इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगी. इसके अलावा ऐसी महिलाएं जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स अदा करने वाली महिलाएं भी इस योजना से बाहर रहेंगी. यह वित्तीय सहायता सीधे प्रत्येक लाभार्थी महिला के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में जमा की जाएगी. इसके साथ ही ऐसे खातों की ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है. महिलाओं को एक सुभद्रा डेबिट कार्ड भी मिलेगा. इस कार्ड से जो महिलाएं अपने क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल लेन-देन करेंगी, उन्हें अतिरिक्त 500 रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा.

कौन से दस्तावेज जरूरी

इस योजना के लिए अभी कोई आखिरी डेट नहीं है, ताकि सभी पात्र व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकें.

कैसे करें आवेदन?