PM मोदी ने जारी किया ‘MY-Bharat’ कैलेंडर, बच्चों की गर्मी की छुट्टियां अब होगी और भी खास

MY Bharat Calender: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में बच्चों के लिए एक विशेष कैलेंडर 'MY-Bharat' जारी किया है. इस कैलेंडर के माध्यम से बच्चे गर्मी की छुट्टियों में विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकते हैं, जैसे कि जन औषधि केंद्रों का दौरा करना, सीमावर्ती गांवों में जाना और वाइब्रेंट विलेज अभियान में शामिल होना. पीएम मोदी ने बच्चों और उनके माता-पिता से अपील की है कि वे अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करें.

पीएम मोदी ने बच्चों के लिए जारी किया कैलेंडर Image Credit: PTI

PM Modi MY Bharat Calender: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में बच्चों के लिए एक विशेष कैलेंडर जारी किया है, ताकि उनकी गर्मी की छुट्टियां ज्यादा फायदेमंद बन सकें. पीएम मोदी ने कहा कि ‘MY-Bharat’ कैलेंडर के जरिए बच्चे ‘जन औषधि केंद्रों’ के कामकाज को समझ सकते हैं, सीमावर्ती गांवों में जाकर वहां के जीवन का अनुभव ले सकते हैं और वाइब्रेंट विलेज अभियान का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा, इसमें कई अन्य गतिविधियां भी शामिल हैं.

बच्चों के लिए खास ‘MY-Bharat’ कैलेंडर

पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपसे ‘MY-Bharat’ के खास कैलेंडर पर चर्चा करना चाहता हूं, जो इस बार की गर्मी की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है. यह कैलेंडर अभी मेरे सामने रखा है और इसमें कई अनूठे प्रयास शामिल हैं.”

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि, इस कैलेंडर के स्टडी टूर के जरिए बच्चे जान सकते हैं कि ‘जन औषधि केंद्र’ कैसे काम करते हैं. सीमावर्ती गांवों में जाकर वहां के लोगों से मिल सकते हैं और ‘वाइब्रेंट विलेज अभियान’ का हिस्सा बन सकते हैं. वहां की संस्कृति और खेल गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा करके संविधान के मूल्यों के बारे में जागरूकता फैला सकते हैं.

पीएम मोदी ने बताया हैशटैग

पीएम मोदी ने बच्चों और उनके माता-पिता से अपील की कि वे अपनी छुट्टियों के अनुभव सोशल मीडिया पर #HolidayMemories के साथ साझा करें. उन्होंने कहा, “मैं खासतौर पर बच्चों और उनके माता-पिता से अनुरोध करता हूं कि वे अपने छुट्टियों के अनुभव #HolidayMemories के जरिए शेयर करें. मैं आपकी कहानियों को अगले ‘मन की बात’ में शामिल करने की कोशिश करूंगा.”

गर्मी में जल संरक्षण पर विशेष अभियान

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण से जुड़े अभियानों पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि ‘Catch the Rain’ और ‘जल संचय – जय भागीदारी’ जैसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जल संरक्षण से जोड़ा जा रहा है.

उन्होंने कहा, “गर्मी के साथ ही कई राज्यों में जल संचय और जल संरक्षण के काम तेजी से हो रहे हैं. जल शक्ति मंत्रालय और कई स्वयंसेवी संगठन इस दिशा में काम कर रहे हैं. देशभर में हजारों आर्टिफिशियल तालाब, चेक डैम, बोरवेल रिचार्ज सिस्टम और सामुदायिक सॉक पिट बनाए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने आगे बताया कि हर साल की तरह इस बार भी ‘Catch the Rain’ अभियान की तैयारियां जोरों पर हैं. यह अभियान सिर्फ सरकार का नहीं, बल्कि समाज और आम जनता का भी अभियान है. ‘जल संचय – जय भागीदारी’ अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जल संरक्षण से जोड़ा जा रहा है.