बच्चों के हायर एजुकेशन की चिंता हुई खत्म, इस सरकारी योजना से कम ब्याज में मिलेगा लोन
इस योजना के तहत कोई भी विद्यार्थी जो क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन (QHEIs) में प्रवेश लेता है, वह अपने कोर्स से जुड़े हुए ट्यूशन फीस और दूसरे खर्चों की पूरी कवर कर सकता है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने पीएम विद्यालक्ष्मी को मंजूरी दी. यह योजना सभी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, (RRB) और सहकारी बैंकों पर लागू है. इस योजना की मदद से कोई भी विद्यार्थी जो हायर एजुकेशन करना चाहता है वह अपने पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और दूसरे खर्चों की पूरी राशि को कवर करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी गारंटी के लोन ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्कीम में क्या है खास.
क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना?
इस योजना के तहत कोई भी विद्यार्थी जो क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन (QHEIs) में प्रवेश लेता है, वह अपने कोर्स से जुड़े हुए ट्यूशन फीस और दूसरे खर्चों की पूरी कवर कर सकता है. इस योजना के तहत विद्यार्थी, बैंक और दूसरे वित्तीय इंस्टीट्यूशन से बगैर कोलैटरल कर्ज लेने के लिए योग्य हो सकता है.
इस योजना के लिए कौन है योग्य?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगा जो राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के अनुसार भारत में शीर्ष 860 QHEI में दाखिला लेते हैं. इस योजना में सभी तरह के फैमिली इनकम वाले परिवार शामिल हैं. वहीं कुछ विद्यार्थियों इस योजना के तहत लोन लेने के लिए पात्र नहीं हैं.
इन्हें नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
वह विद्यार्थी जो किसी दूसरे केंद्रीय या राज्य सरकार के किसी स्कॉलरशिप, टैक्स में रियायत, फीस रीइंबर्समेंट जैसी सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं वह इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं. इसके अलावा वे विद्यार्थी भी इस स्कीम के क्रेडिट गारंटी के लिए योग्य नहीं हैं जिन्होंने बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ दी है या अनुशासनात्मक या शैक्षणिक आधार पर संस्थान से निकाल दिए गए हैं. क्रेडिट गारंटी और ब्याज में रियायत उन्हीं विद्यार्थियों को मिल सकती है जिन्होंने किसी मेडिकल इमरजेंसी के कारण बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ी हो.
इस योजना में कैसे करें आवेदन?
हायर एजुकेशन विभाग ने इस काम के लिए एक प्लेटफार्म बनाई है जिसका नाम ‘PM Vidyalaxmi’ है. विद्यार्थी इस प्लेटफॉर्म की मदद से काफी आसानी से एजुकेशन लोन और ब्याज सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकेंगे. ब्याज सब्सिडी का भुगतान ई-वाउचर और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट के इस्तेमाल से किया जा सकता है.
कितनी मिलेगी लोन और क्या होगा ब्याज दर?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाले एजुकेशन लोन के लिए कोई ऊपर सीमा नहीं है. ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये तक है और जो QHEI से कोर्स कर रहे हैं, उन्हें 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर 3 फीसदी की छूट ब्याज पर मिलेगी.