अगर आपके पास है ये स्किल, तो सरकार देगी 5% ब्याज पर 3 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई
जानें क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जिसके तहत 5 फीसदी के ब्याज पर मिल रहा है 3 लाख तक का लोन. साथ ही ये भी जानें कि इस योजना में कौन कर सकता है आवेदन और कैसे मिलेगा फायदा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य पात्र लोगों को लाभ पहुंचाना है. ऐसी ही एक स्कीम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा है. इसे बीते साल 17 सितंबर को शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को बेहद कम ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
क्या है विश्वकर्मा योजना?
प्रधानमंत्री के इस योजना का लाभ पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को मिलेगा. सरकार की ओर से इस योजना में 18 कौशल व्यवसायों को शामिल किया गया है जिसका फायदा भारत के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के कारीगरों को मिलेगी. योजना के तहत सरकार कई मोर्चे पर लोगों की मदद करने वाली है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा उन स्किल्ड लोगों को मिलेगा जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं लेकिन वित्तीय परेशानी के कारण उन्हें दिक्कत आ रही है. सरकार उन्हें 3 लाख रुपये का लोन दो स्टेप में मुहैया करेगी. इसके तहत पहले स्टेप में बिजनेस शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है फिर उसके विस्तार के लिए दूसरे स्टेप में 2 लाख रुपये का अतिरिक्त लोन भी दिया जाएगा. मिलने वाले लोन की सबसे खास बात ये है कि उसपर मात्र 5 फीसदी का ब्याज देना होगा.
किसे मिलेगा इस योजना का फायदा?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 तरह के व्यवसाय को शामिल किया गया है. जिसमें बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले कारीगर, नाई, माला बनाने वाले लोग शामिल हैं. इससे इतर कुछ सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले लोग भी योजना के तहत लाभार्थियों की सूची में शामिल है.
15 हजार रुपये की मदद भी मिलेगी
योजना के तहत शामिल लोगों के कौशल को बेहतर करने के लिए मास्टर ट्रेनरों के जरिये ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाएगा. इसमें शामिल होने लाभार्थी को विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, देख लें ये लिस्ट
कौन उठा सकता है लाभ?
अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना जरूरी है. साथ ही उसका तय ट्रेड ग्रुप में शामिल होना अहम है. इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र का होना भी आवश्यक है.
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले अपने इस योजना के आधिकारिक वेसबाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana दिखेगा
- वहां पर आवेदक को अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखेगा.
- अगले पेज पर आवेदक को खुद को रजिस्टर करना होगा.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आवेदक के मोबाइल पर भेजा जाएगा.
- आवेदक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा.
- साथ ही मांगी गई सभी जरूरी दस्वावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा.
- आखरी स्टेप में आवेदक को दर्ज की गई सभी जानकारियों को जांच कर सबमिट पर क्लिक करना होगा.