PNB का होम, कार, पर्सनल लोन हुआ सस्ता, बैंक ने घटाईं ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने रिटेल लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है. होम लोन अब 8.15% और ऑटो लोन 8.50% से शुरू होंगे. इलेक्ट्रिक वाहनों पर 0.05% की अतिरिक्त छूट मिलेगी. एजुकेशन लोन 7.85% से और पर्सनल लोन 11.25% से शुरू होगा. नई दरें 10 फरवरी से लागू हैं.

PNB ने रिटेल लोन की दरों में 25bps की कटौती, Image Credit: TV9 Bharatvarsh

PNB Interest Rate Cut: देश के प्रमुख सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है. बैंक के इस कदम से कार, होम, एजुकेशन और पर्सनल लोन सस्ते हो जाएंगे. बैंक द्वारा घटाई गई नई दरें 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं. इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी रिटेल लोन पर 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कमी के बाद की गई है.

इन लोन पर लागू होगी नई दरें

PNB के अनुसार, नई दरें होम लोन, कार लोन, एजुकेशन और पर्सनल लोन सहित कई उत्पादों पर लागू होंगी. बैंक ने कहा कि ग्राहक 31 मार्च 2025 तक प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज में पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं.

क्या है नई ब्याज दरें

PNB ने होम लोन की ब्याज दर 8.15 फीसदी सालाना से शुरू की है, जिसमें प्रति लाख 744 रुपये की EMI देनी होगी. ऑटो लोन की दर 8.50 फीसदी सालाना से शुरू होती है, जिसमें प्रति लाख 1,240 रुपये की EMI देनी होगी. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैंक 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट प्रदान कर रहा है. इसके अलावा, ग्राहकों को 120 महीने तक की रिपेमेंट अवधि और 100 फीसदी फाइनेंसिंग की सुविधा मिलेगी. एजुकेशन लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर 7.85 फीसदी सालाना तय की गई है. वहीं, पर्सनल लोन के तहत ग्राहक 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, जिसकी ब्याज दर 11.25 फीसदी सालाना से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें- बेहद अमीर था औरंगजेब, छावा में आलमगीर बनने के लिए अक्षय को मिले केवल इतने पैसे

RBI ने 25 बेसिस प्वाइंट की थी कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 7 फरवरी को प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती कर इसे 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया है. पिछले दो साल से यह दर स्थिर थी और करीब पांच साल बाद पहली बार इसमें कटौती हुई थी.