PNB के ग्राहक ध्‍यान दें! 1 अक्‍टूबर से बदल जाएंगे बचत खाते से जुड़े नियम और चार्जेज

पंजाब नेशनल बैंक ने बचत खातों के लिए नए सर्विस चार्जों में संशोधन की घोषणा की है. नए शुल्क 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे. इनमें न्‍यूनतम औसत बैलेंस, डिमांड ड्रॉफ्ट, डुप्‍लीकेट डीडी, फिर से चेकबुक बनाने, लॉकर किराया और रिटर्न कॉस्‍ट पर लगने वाले चार्जेज शामिल हैं.

पंजाब नेशनल बैंक ने किया बड़ा ऐलान Image Credit: PTI PHOTOS

पंजाब नेशनल बैंक ने 5 बचत खातों के लिए नए सर्विस चार्जों में संशोधन की घोषणा की है. नए शुल्क 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे. नए सर्विस चार्जों में बैंक अकाउंट में न्‍यूनतम औसत बैलेंस, डिमांड ड्रॉफ्ट, डुप्‍लीकेट डीडी, फिर से चेकबुक बनाने, लॉकर किराया और रिटर्न कॉस्‍ट पर लगने वाले चार्जेज शामिल हैं.

क्या होंगे नए चार्ज

1) न्यूनतम बैलेंस न रखने पर

पीएनबी ने न्यूनतम बैलेंस को भी दो कैटेगरी में बांटा है. पहली कैटेगरी 3 महीने तक और दूसरी में प्रति माह औसत राशि काउंट की जाएगी, जिसमें त्रैमासिक खातों में न्यूनतम बैलेंस के लिए ग्रामीण, सेमी अर्बन और शहरी तीन भागों में बांटा है. इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 500, सेमी अर्बन में 1000 और शहरी खातों मे 2000 रुपए कम से कम रखने होंगे. वहीं, महीने के हिसाब में ग्रामीण, अर्द्ध-शहरी और शहरी इलाकों में 500, एक हजार और 2000 रुपए कम से कम रखने होंगे.

2) डिमांड ड्राफ्ट के लिए चार्ज

डिमांड ड्राफ्ट के लिए नए चार्ज में जितने रुपए का ड्राफ्ट होगा, उसका 0.40 प्रतिशत शुल्क के तौर पर देना होगा.

3) डुप्लीकेट डीडी पर शुल्क

डुप्लीकेट डीडी बनवाने पर 200 रुपए देना होगा. इसके अलावा रिन्यू कराने के लिए भी हर डीडी पर 200 रुपए देना होगा और यदि डीडी कैंसिल करानी है तब भी 200 देना होगा.

4) चेक वापसी शुल्क

बचत खातों में प्रर्याप्त पैसे न होने पर चेक वापसी शुल्क 300 रुपए तय किया गया है. बाहरी चेक वापसी शुल्क के लिए राशि चाहे जितनी हो, 200 रुपये प्रति चेक तय किया गया है.

5) लॉकर किराया शुल्क

लॉकर शुल्क को कैटेगरी वाइज चेंज किया गया है. इसमें ग्रामीण, सेमी अर्बन और शहरी, महानगर इलाकों में खातों के अनुसार स्मॉल, मीडियम, लार्ज, वेरी लार्ज और इक्ट्रा लार्ज कैटेगरी के हिसाब में शुल्क तय किए गए हैं. ग्रामीण, सेमी अर्बन और शहरी महानगर के स्मॉल साइज लॉकर के लिए 1 हजार, 1250 और 2 हजार रुपए. मीडियम साइज के लिए 2200, 2500 और 3500 रुपए तय किए गए हैं. वहीं, लार्ज कैटेगरी में 2500, 3000 और 5500 रुपए और वेरी लार्ज में 6000 ग्रामीण इलाकों के लिए, 6000 ही सेमी अर्बन के लिए, 8000 रुपए शहरी और महानगरों के इलाके के लिए तय किए गए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रा लार्ज कैटेगरी में तीनों इलाकों में खातों के लिए 10 हजार रुपए तय किए गए हैं.