Post Office Monthly Income Scheme Account : इस स्कीम में पैसे लगाने से हो जाएगा मंथली इनकम का जुगाड़
अगर आप सुरक्षित और हर महीने मिलने वाली आमदनी की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme – MIS) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. मौजूदा समय में जब बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, ऐसे में कई छोटे निवेशक जोखिम से बचना चाहते हैं. उनके लिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम सुरक्षित निवेश के साथ-साथ हर महीने निश्चित इनकम का भरोसा भी देती है.
इस स्कीम के तहत आप 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं . जिनमें निवेश कर आप सुरक्षित और हर महीने गारंटेड इनकम पा सकते हैं. यह रकम सीधे आपके खाते में ट्रांसफर होती है. यह योजना उन लोगों के लिए बेहतर है जो रिटायरमेंट के बाद या गारंटेड इनकम के उद्देश्य से निवेश करना चाहते हैं. इसमें पैसा सुरक्षित रहती है और रिटर्न तय होता है, जिससे मानसिक शांति बनी रहती है. तो चलिए आपको इस वीडियो में इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं.