प्राइवेट बैंक नहीं देगा ये मौका! पोस्ट ऑफिस में हैं सेविंग्स अकाउंट तो ऐसे बचा सकते हैं हजारों रुपए

क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर बैंक से ज्यादा टैक्स छूट मिलती है? हजारों रुपये की टैक्स बचत का मौका मिल सकता है, लेकिन कैसे? जानिए वो अहम बातें जो आपको पैसे बचाने में मदद करेंगी.

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने पर मिलेगी छूट Image Credit: Money9 Live

आमतौर पर सेविंग्स अकाउंट को टैक्स बचत के लिए नहीं जाना जाता, लेकिन इसमें कुछ छूट के प्रावधान जरूर हैं. खासतौर पर, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) में बैंक के मुकाबले ज्यादा टैक्स छूट मिलती है. यह छूट पुरानी और नई दोनों टैक्स व्यवस्थाओं में लागू होती है जिससे यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है.

सेक्शन 80TTA के तहत क्या है छूट?

भारतीय करदाताओं को सेक्शन 80TTA के तहत 10,000 रुपये तक की ब्याज आय पर टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. यह छूट बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों के सेविंग्स अकाउंट से अर्जित ब्याज पर लागू होती है. लेकिन यह लाभ केवल व्यक्तिगत करदाताओं और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) को ही मिलता है, कंपनियों या फर्मों को नहीं.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने सेक्शन 80TTB के तहत एक और बड़ा लाभ दिया है. 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को 50,000 रुपये तक की ब्याज आय पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इसमें सेविंग्स अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) से अर्जित ब्याज भी शामिल है.

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर अतिरिक्त छूट – सेक्शन 10(15)(i)
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में निवेश करने वालों को सेक्शन 10(15)(i) के तहत अतिरिक्त टैक्स छूट का लाभ मिलता है. यह छूट 80TTA (₹10,000) और 80TTB (₹50,000) के अतिरिक्त दी जाती है.
  • व्यक्तिगत खातों के लिए ₹3,500 तक की छूट.
  • संयुक्त खातों के लिए ₹7,000 तक की छूट.

क्या ये छूट नई टैक्स व्यवस्था में भी लागू है?

नए टैक्स रिजीम में सेक्शन 80TTA और 80TTB के तहत डिडक्शन का लाभ नहीं मिलता लेकिन सेक्शन 10(15)(i) के तहत पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर छूट अभी भी जारी है. इसका मतलब यह है कि नई टैक्स व्यवस्था में भी पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट से मिलने वाले ब्याज पर 3,500 रुपये (सिंगल अकाउंट) और 7,000 रुपये (जॉइंट अकाउंट) की छूट मिलेगी.

कैसे करें अधिकतम टैक्स बचत?

  • अगर आप सामान्य करदाता हैं – पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में निवेश करें और ₹10,000 (80TTA) + ₹3,500 (10(15)(i)) यानी ₹13,500 तक की टैक्स छूट का लाभ लें.
  • अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं – पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में निवेश करने पर ₹50,000 (80TTB) + ₹3,500 (10(15)(i)) यानी ₹53,500 तक टैक्स छूट मिल सकती है.
  • संयुक्त खाता खोलें – अगर पति-पत्नी मिलकर जॉइंट अकाउंट खोलते हैं, तो ₹7,000 की अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 50,000 रुपये से ज्यादा देते हैं किराया , तो समझ लें TDS का यह नियम; वरना भरनी पड़ सकती है पेनाल्टी

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट सिर्फ बचत का जरिया नहीं, बल्कि बेहतर टैक्स बचत का भी विकल्प है. जहां बैंक सेविंग्स अकाउंट केवल 10,000 रुपये तक की छूट देते हैं, वहीं पोस्ट ऑफिस में अतिरिक्त 3,500 रुपये से 7,000 रुपये तक की छूट मिलती है. अगर आप निश्चित ब्याज और टैक्स लाभ चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट एक बेहतर वित्तीय योजना हो सकती है.