पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में बैंकों से ज्यादा मिलेगा ब्याज, 9 साल में डबल हो जाएगा पैसा

अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास अभी अच्छा मौका है. पोस्ट ऑफिस अभी कई योजनाएं चला रहा है, जिसमें निवेश करने पर ब्याज दर सालाना चक्रवृद्धि होती है.

पोस्ट ऑफिस में निवेश करने का है अभी अच्छा मौका. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: GettyImages

अगर आप छोटी स्कीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो अभी आपके पास अच्छा मौका है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें निवेश करने पर बैंकों के मुकाबले बेहतर ब्याज मिलेगा. खास बात यह है कि इन योजनाओं में महिला, जवान और बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक पैसा लगा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाइ जा रही हैं इन छोटी बचत स्कीम्स में लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना और किसानों के लिए किसान विकास पत्र भी शामिल है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए पोस्ट ऑफिस के पास वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी उपलब्ध है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस में निवेश करने का अभी अच्छा मौका है.

किसान विकास पत्र योजना

किसान विकास पत्र योजना की शुरुआत किसानों को ध्यान में रखते हुए की गई है. इस योजना में जोखिम कम है. किसान विकास पत्र, निवेशकों को गारंटीड रिटर्न और निश्चित ब्याज दर देता है. इस योजना में निवेश की गई पूंजी 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है. किसान विकास पत्र चालू तिमाही के लिए 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज देता है. इसमें भी ब्याज दर सालाना चक्रवृद्धि होती है.

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें

सुकन्या समृद्धि योजना लड़कियों के माता-पिता के लिए एक सरकारी बचत योजना है. इस योजना में जमा की गई राशि आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत काटी जाती है. आयकर अधिनियम के तहत मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है, यानी इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स-फ्री होता है. सुकन्या समृद्धि खाता लड़की के माता-पिता द्वारा उसके वयस्क होने यानी 18 वर्ष की आयु तक ही चलाया जा सकता है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना एक सरकारी योजना है, जो वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर कर्मचारियों को एक राशि प्रदान करती है. कोई भी व्यक्ति 1000 रुपये से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में खाता खोल सकता है. खास बात यह है कि इस यजोना के तहत आप अपने खाते में अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ें- रेल टिकट में बदल सकते हैं पैसेंजर के नाम और तारीख, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

5 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत निवेश अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कटौती की जाती है. टाइम डिपॉजिट के लिए न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है. 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 5 वर्षीय टर्म डिपॉजिट पर आपको 7.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के खाते में PF का पैसा जमा नहीं करने वाली कंपनियों को राहत, सरकार ने कहा- अब करें ये काम