अप्रैल में ही क्यों करना चाहिए PPF में निवेश, इस गणित के पीछे है बड़ी वजह

PPF एक लॉन्ग-टर्म टैक्स-फ्री निवेश योजना है जो सुरक्षित और हाई रिटर्न देती है. लेकिन इसमें निवेश के लिए एक खास तारीख होती है जो 5 अप्रैल है यानी आप अगर 5 अप्रैल से पहले एकमुश्त निवेश करते हैं, तो आपको अधिकतम ब्याज मिलेगा. चलिए जानते हैं कैसे ज्यादा फायदा मिल सकता है.

PPF में अप्रैल में ही क्यों करना चाहिए निवेश Image Credit: GettyImages

Investment in PPF: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF में मिलने वाली ब्याज दर आकर्षक होती है और इसी वजह से इसमें लोग निवेश करना चाहते हैं. लेकिन निवेश का एक सही तरीका है, ऐसा तरीका जिससे निवेशक का ज्यादा से ज्यादा फायदा हो. और इसके लिए जरूरी महीना है अप्रैल और जरूरी तारीख 5 अप्रैल. अगर आप वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने PPF खाते में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप 5 अप्रैल से पहले पैसे जमा करें. ऐसा करने से आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे?

PPF में इस समय 7.1% का वार्षिक ब्याज मिल रहा है. आप हर साल 500 से 1.5 लाख तक PPF खाते में जमा कर सकते हैं. आप चाहे तो लंपसम या फिर किस्तों में निवेश कर सकते हैं.

PPF में 5 अप्रैल क्यों खास तारीख है?

PPF खाते में ब्याज हर महीने की 5 तारीख और महीने के आखिरी दिन के बीच के न्यूनतम बैलेंस पर तय होता है. इसलिए, अगर आप 5 अप्रैल से पहले लंपसम निवेश करते हैं, तो आपको पूरे साल के लिए ब्याज मिलेगा.

अगर आप 6 अप्रैल या उसके बाद पैसे जमा करते हैं, तो आपको अप्रैल महीने का ब्याज नहीं मिलेगा और आपको पूरे साल के बजाय सिर्फ 11 महीने का ब्याज मिलेगा.

ऐसे होता है कैलकुलेशन

PPF में चक्रवृद्धि ब्याज और लंबी अवधि का लाभ

यह भी पढ़ें: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का आ गया नया कैलेंडर, याद रखें ये 16 डेडलाइन्स और जरूरी काम

लंपसम या किस्त