अप्रैल में ही क्यों करना चाहिए PPF में निवेश, इस गणित के पीछे है बड़ी वजह
PPF एक लॉन्ग-टर्म टैक्स-फ्री निवेश योजना है जो सुरक्षित और हाई रिटर्न देती है. लेकिन इसमें निवेश के लिए एक खास तारीख होती है जो 5 अप्रैल है यानी आप अगर 5 अप्रैल से पहले एकमुश्त निवेश करते हैं, तो आपको अधिकतम ब्याज मिलेगा. चलिए जानते हैं कैसे ज्यादा फायदा मिल सकता है.
Investment in PPF: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF में मिलने वाली ब्याज दर आकर्षक होती है और इसी वजह से इसमें लोग निवेश करना चाहते हैं. लेकिन निवेश का एक सही तरीका है, ऐसा तरीका जिससे निवेशक का ज्यादा से ज्यादा फायदा हो. और इसके लिए जरूरी महीना है अप्रैल और जरूरी तारीख 5 अप्रैल. अगर आप वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने PPF खाते में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप 5 अप्रैल से पहले पैसे जमा करें. ऐसा करने से आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे?
PPF में इस समय 7.1% का वार्षिक ब्याज मिल रहा है. आप हर साल 500 से 1.5 लाख तक PPF खाते में जमा कर सकते हैं. आप चाहे तो लंपसम या फिर किस्तों में निवेश कर सकते हैं.
PPF में 5 अप्रैल क्यों खास तारीख है?
PPF खाते में ब्याज हर महीने की 5 तारीख और महीने के आखिरी दिन के बीच के न्यूनतम बैलेंस पर तय होता है. इसलिए, अगर आप 5 अप्रैल से पहले लंपसम निवेश करते हैं, तो आपको पूरे साल के लिए ब्याज मिलेगा.
अगर आप 6 अप्रैल या उसके बाद पैसे जमा करते हैं, तो आपको अप्रैल महीने का ब्याज नहीं मिलेगा और आपको पूरे साल के बजाय सिर्फ 11 महीने का ब्याज मिलेगा.
ऐसे होता है कैलकुलेशन
- अगर आपने 5 अप्रैल 2025 से पहले 1 लाख जमा किए, तो 7.1% ब्याज दर के हिसाब से आपको सालाना 7,100 रुपये ब्याज मिलेगा.
- लेकिन अगर आपने 6 अप्रैल के बाद जमा किया, तो आपको केवल 11 महीने का ब्याज मिलेगा, यानी 6,508 रुपये.
PPF में चक्रवृद्धि ब्याज और लंबी अवधि का लाभ
- PPF में कंपाउंड इंट्रेस्ट मिलता है और इसकी लॉक-इन अवधि 15 साल होती है. अगर आप हर साल 1 से 5 अप्रैल के बीच निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद आपको 40,68,209 मिलेंगे, जिसमें 18,18,209 ब्याज होगा.
- लेकिन अगर आप हर साल देर से निवेश करते हैं, तो मेचुरिटी अमाउंट 37,98,515 होगा, जो लगभग 2.7 लाख कम है.
यह भी पढ़ें: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का आ गया नया कैलेंडर, याद रखें ये 16 डेडलाइन्स और जरूरी काम
लंपसम या किस्त
- अगर आप हर महीने 12,500 जमा करते हैं, तो 15 साल बाद आपका कुल अमाउंट 39,44,599 होगा.
- लेकिन अगर आप हर साल 1-5 अप्रैल के बीच 1.5 लाख जमा करते हैं, तो आपका कुल अमाउंट 40,68,209 होगा. यानी एकमुश्त निवेश करने से 1,23,610 अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.