
PPF Account में हर महीने इतने रुपए निवेश कर बनिए लखपति, जानिए कैसे बनेगा 20 लाख का Fund
Public Provident Fund: सिर्फ 3,000 रुपये की मासिक बचत से आप कैसे बन सकते हैं लखपति? अगर आप भी सोचते हैं कि कम कमाई में बड़ी बचत मुमकिन नहीं है, तो ये रिपोर्ट आपकी सोच बदल देगी. PPF (Public Provident Fund) एक सरकारी निवेश की योजना है जिसे आप अपने रिटायरमेंट के समय इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आप लंबे समय तक निवेश करके टैक्स सेविंग के साथ-साथ एक बड़ा फंड भी बना सकते हैं.
इस स्कीम में आप हर महीने सिर्फ 3,000 रुपये निवेश करते हैं,10 लाख तक का फंड तैयार हो सकता है. अगर आप 6,000 रुपये प्रति माह निवेश करते हैं तो यह रकम 20 लाख रुपये तक भी पहुंच सकती है. निवेश जितना जल्दी शुरू करेंगे, रिटर्न उतना ही बेहतर मिलेगा. सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में PPF आज भी सबसे भरोसेमंद योजनाओं में से एक है. कैसे बनेगा यह फंड, कितना ब्याज मिलेगा और क्या है इसका पूरा कैलकुलेशन जानिए पूरी डिटेल इस रिपोर्ट में.
More Videos

Post Office Monthly Income Scheme Account : इस स्कीम में पैसे लगाने से हो जाएगा मंथली इनकम का जुगाड़

Monthly Income From One-time Investment: एक बार निवेश करें 10 लाख, हर महीने मिलेगी मोटी रकम

बाजार ही नहीं, बैंक के डिपॉजिट से ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, आखिर क्या है बैंकों की रणनीति
