
PPF latest News: आ गयी बड़ी खुशखबरी, नहीं लगेगी कोई फीस, देखिए गजट अधिसूचना
सरकार की तरफ से PPF अकाउंट होल्डर्स के लिए ने राहतभरी खबर आई है. अब PPF खाताधारकों को अपने पीपीएफ अकाउंट में नॉमिनी अपडेट कराने पर कोई फीस नहीं देनी होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद इसकी जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिये यह जानारकारी दी है. वित्त मंत्री ने बताया कि कुछ कारोबारी संस्थानों से नॉमिनी अपडेट करने के लिए शुल्क वसूले जाने की शिकायतें मिली थीं. इसे ध्यान में रखते हुए इस मामले में यह साफ किया गया है कि गवर्नमेंट सेविंग्स प्रमोशन एक्ट में किए गए हालिया संशोधनों के तहत अब बिना किसी फीस के नॉमिनी अपडेट किया जा सकता है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि अब PPF खाताधारक चार लोगों को नॉमिनी के रूप में जोड़ सकते हैं. इससे ग्राहकों को अधिक सुविधा मिलेगी. सरकार के इस फैसले से PPF निवेशकों को राहत मिलेगी और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी.