इस राज्य की सरकार अपने कर्मचारियों की बढ़ा दी सैलरी, जानें- DA में कितनी हो गई बढ़ोतरी
Rajasthan DA Hike: इस फैसले से राज्य के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अप्रैल 2025 के वेतन के साथ मई 2025 में मिलेगा. केंद्र सरकार ने भी हाल ही में डीएम में इजाफा का ऐलान किया था.

Rajasthan DA Hike: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है. पेंशनभोगियों को भी महंगाई राहत में 2 फीसदी की बढ़ोतरी मिलेगी. यह कदम केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 2 फीसदी की बढ़ोतरी के एक सप्ताह बाद उठाया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राज्य के वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
कितने कर्मचारियों को फायदा होगा?
अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2025 से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इस फैसले से राज्य के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अप्रैल 2025 के वेतन के साथ मई 2025 में मिलेगा. विज्ञप्ति के अनुसार 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक तीन महीने का बकाया कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने 2 फीसदी का इजाफा किया
बीते सप्ताह केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए-डीआर में 2 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था. 8वें वेतन आयोग के गठन से पहले सरकार ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया. हालांकि, इस बार सिर्फ 2 फीसदी का ही इजाफा हुआ है. DA और DR में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी, जो 1 करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए है.
साल में दो बार बढ़ता है डीए
केंद्र और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के की सैलरी में साल में दो बार इजाफा करती हैं. यह डीए बढ़ाने के रूप में किया जाता है. सरकार महंगाई दर को देखते हुए डीएम में इजाफा करती है, ताकी कर्मचारियों का जीवनयापन महंगाई से प्रभावित न हो.
यह भी पढ़ें: गौरी खान ने बेचा मुंबई का अपना लग्जरी अपार्टमेंट, जानें- कितने करोड़ में हुई डील