RBI ने थर्ड पार्टी एप्लिकेशन से प्रीपेड पेमेंट के लिए UPI एक्सेस को दी मंजूरी, जानिए इसका क्या मतलब है
डिजिटल भुगतान को और आसान और सुलभ बनाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) यानी डिजिटल वॉलेट्स के उपयोगकर्ता थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स, जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे.
डिजिटल लेनदेन को आसान और तेज बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम कदम उठाया है. अब प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) जैसे डिजिटल वॉलेट्स को थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स से जोड़ने की अनुमति दे दी गई है. इसका मतलब है कि Paytm, PhonePe और Amazon Pay जैसे वॉलेट्स के यूजर्स अब Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI ऐप्स का उपयोग करके भी लेनदेन कर सकेंगे.
क्या होगा बदलाव?
पहले, PPI उपयोगकर्ताओं को अपने वॉलेट से UPI लेनदेन करने के लिए PPI जारीकर्ता की ही ऐप का उपयोग करना पड़ता था. नई गाइडलाइंस के तहत पूरी KYC वाले वॉलेट्स को थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स से जोड़ा जा सकता है और उपयोगकर्ता UPI PIN का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं.
RBI ने स्पष्ट किया है कि PPI जारीकर्ता केवल अपने ग्राहकों को ही यह सुविधा मुहैया कर सकेंगे. किसी अन्य बैंक या वॉलेट के ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: JioTag Go VS Apple AirTag: कौन है असली खिलाड़ी, जानें सभी फीचर्स और दाम
क्यों किया गया यह बदलाव?
RBI ने यह निर्णय 5 अप्रैल 2024 को जारी डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी पॉलिसीज के तहत लिया. इसका उद्देश्य ट्रांजेक्शन प्रोसेस को आसान और मोबाइल वॉलेट्स और UPI सिस्टम के बीच इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ावा देना है.
Paytm, Amazon Pay और PhonePe Wallet जैसे PPI प्रदाता और Google Pay, PhonePe जैसे थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स इस बदलाव से प्रभावित होंगे. कुल मिलाकर, यह कदम डिजिटल भुगतान के अनुभव को और बेहतर बनाने का प्रयास है और यूजर्स के लिए ट्रांजेक्शन के नए विकल्प खोलेगा.