RBI ने सस्ता किया लोन, जानें कितनी घटेगी होम, कार और पर्सनल लोन की EMI

RBI ने करीब पांच साल बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके बाद होम लोन कार लोन पर्सनल लोन, बिजनेस लोन सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा लोन ग्राहकों की EMI भी घट जाएगी.

RBI ने सस्ता किया लोन

RBI Cuts Repo Rate New EMI Calculator: इनकम टैक्स में बड़ी छूट के बाद मिडिल क्लास को एक और बड़ा तोहफा मिल गया है. RBI ने करीब पांच साल बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके बाद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा लोन ग्राहकों की EMI भी घट जाएगी. इसका सीधा असर होम , कार लोन और दूसरे कस्टमर पर पड़ेगा. आइये जानते हैं RBI की कटौती से कितनी EMI घटेगी…

आपकी EMI पर कैसे पड़ेगा असर?

अगर होम लोन की बात करें, मान लीजिए:

होम लोन अमाउंट 25,00,000 है
लोन की अवधि 20 साल के लिए है
ब्याज दर 8.75%
वर्तमान में EMI 22,093 है.

जानें कितनी घटेगी Home Loan EMI

डिटेल राशि
होम लोन अमाउंट₹25,00,000
लोन अवधि20 साल
नई ब्याज दर8.5%
नई EMI₹21,696

अगर कार लोन की बात करें, मान लीजिए:

ऑटो लोन अमाउंट: 8,00,000
लोन अवधि: 7 साल
वर्तमान ब्याज दर: 9.05%
वर्तमान EMI: 12,892.

आपका लोन कितना होगा सस्ता इस लिंक से करें चेक, फीड करें होम लोन, कार और पर्सनल लोन अमाउंट मिल जाएगी पूरी डिटेल https://www.money9live.com/tools/home-loan-calculator

जानें कितनी घटेगी Car Loan EMI

डिटेलराशि
ऑटो लोन अमाउंट₹8,00,000
लोन अवधि7 साल
नई ब्याज दर8.8%
नई EMI₹12,790

ये भी पढ़ें- 8वें वेतन आयोग में पे स्केल पर होंगे 3 बड़े बदलाव! लागू हुआ तो खत्म हो जाएंगे ये सैलरी स्ट्रक्चर

प्रमुख बैंकों द्वारा कार लोन ब्याज दरें और प्रोसेसिंग शुल्क

बैंक का नामब्याज दर (प्रति वर्ष)प्रोसेसिंग शुल्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)9.10% से शुरूकोई शुल्क नहीं
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)9.05% से शुरू₹750 तक + GST
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.70% से शुरूबैंक से संपर्क करें
HDFC बैंक9.40% से शुरूलोन राशि का 1% (न्यूनतम ₹3,500, अधिकतम ₹9,000)
फेडरल बैंक8.85% से शुरूबैंक से संपर्क करें
एक्सिस बैंक9.30% से शुरू₹3,500 से ₹12,000 तक
केनरा बैंक8.70% से शुरूलोन राशि का 0.25% (न्यूनतम ₹1,000, अधिकतम ₹5,000)
IDBI बैंक8.90% (फ्लोटिंग), 9.20% (फिक्स्ड)बैंक से संपर्क करें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8.75% से शुरूकोई शुल्क नहीं
कर्नाटक बैंक8.88% से शुरूबैंक से संपर्क करें
सोर्स- बैंक बाजार

प्रमुख बैंकों द्वारा होम लोन ब्याज दरें (22 जनवरी 2025 तक)

बैंक का नाम₹30 लाख तक₹30 लाख से ₹75 लाख तक₹75 लाख से अधिक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)8.50% – 9.85%8.50% – 9.85%8.50% – 9.85%
HDFC बैंक8.75% से शुरू8.75% से शुरू8.75% से शुरू
ICICI बैंक8.75% से शुरू8.75% से शुरू8.75% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक8.75% से शुरू8.75% से शुरू8.75% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8.45% – 10.25%8.40% – 10.15%8.40% – 10.15%
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)8.40% – 10.65%8.40% – 10.65%8.40% – 10.90%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.30% – 10.75%8.30% – 10.90%8.30% – 10.90%
IDFC फर्स्ट बैंक8.85% से शुरू8.85% से शुरू8.85% से शुरू
फेडरल बैंक8.80% से शुरू8.80% से शुरू8.80% से शुरू
सोर्स- पैसा बाजार

प्रमुख बैंकों द्वारा पर्सनल लोन ब्याज दरें और प्रोसेसिंग शुल्क

बैंक का नामअधिकतम लोन राशिब्याज दर (प्रति वर्ष)अवधि (वर्षों में)प्रोसेसिंग शुल्क
HDFC बैंक₹40 लाख तक10.85% – 24%6 साल तक₹6,500
एक्सिस बैंक₹10 लाख तक11.1% – 22%5 साल तक2% तक
कोटक महिंद्रा बैंक₹35 लाख तक10.99% – 16.9%6 साल तक5% तक
IDFC फर्स्ट बैंक₹10 लाख तक10.99% – 23.99%5 साल तक2% तक
ICICI बैंक₹50 लाख तक10.85% – 16.65%1-6 साल2% तक
यस बैंक₹40 लाख तक11.25% – 21%5 साल तक0% – 2.5% तक
टाटा कैपिटल लिमिटेड₹50 लाख तक11.99% – 35%7 साल तक6% तक
इंडसइंड बैंक₹50 लाख तक10.49% – 26%1-7 साल4% तक
फेडरल बैंक₹5 लाख तक12% – 19.5%1-4 साल1.5% – 2.5% तक
RBL बैंक₹5 लाख तक18% – 26%3 साल तक2% तक
सोर्स- पैसा बाजार