ATM से कैश निकालने पर कटेगी जेब! RBI बढ़ा सकता है इंटरचेंज फीस

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या RBI ATM से नकद विड्रॉल पर लगने वाली फीस और एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की योजना बना रहा है. अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो बैंकिंग ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने के लिए ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है.

ATM से पैसा निकलना पड़ सकता है महंगा Image Credit: TV9 gujarati

ATM Cash Withdrawals: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ATM से नकद विड्रॉल पर लगने वाली फीस और एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की योजना बना रहा है. अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो बैंकिंग ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने के लिए ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है. इससे ग्राहकों का खर्च बढ़ेगा. हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है.

कितनी बढ़ सकती है फीस?

हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने प्रस्ताव दिया है कि:

  • फ्री पांच ट्रांजैक्शन की सीमा पार करने के बाद लगने वाली फीस को ₹21 से बढ़ाकर ₹22 प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया जाए.
  • कैश ट्रांजैक्शन पर एटीएम इंटरचेंज फीस ₹17 से बढ़ाकर ₹19 की जाए.
  • नॉन-कैश ट्रांजैक्शन पर यह फीस ₹6 से बढ़ाकर ₹7 की जाए.

ATM इंटरचेंज फीस क्या होती है?

एटीएम इंटरचेंज फीस वह शुल्क होता है जो एक बैंक दूसरे बैंक को उसके एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए देता है. यह फीस अक्सर ग्राहक द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन में जोड़ दी जाती है.

रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों और व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटरों ने मेट्रो और नॉन-मेट्रो दोनों क्षेत्रों में NPCI के इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है. व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर वो होते हैं जो स्वतंत्र रूप से एटीएम ऑपरेट करते हैं.

RBI और NPCI का क्या कहना है?

अभी तक RBI और NPCI ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि RBI ने सितंबर 2023 में एक दूसरी समिति का गठन किया था, जिसमें IBA (इंडियन बैंक्स एसोसिएशन) के सीईओ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक के अधिकारी शामिल थे.

इस समिति ने निजी और सरकारी बैंकों की लागत का आकलन किया और सिफारिश की कि NPCI का प्रस्ताव मेट्रो शहरों के लिए लागू किया जा सकता है, लेकिन असली समस्या ग्रामीण और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में है.

Disclaimer: मनी9लाइव ने इस खबर का स्वतंत्र रूप से सत्यापन नहीं किया है.