आ गई मंदी- बोले Rich Dad Poor Dad फेम कियोसाकी, स्टॉक्स से बचने और इन 4 ऑप्शन में निवेश की दी सलाह

Recession: Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि हम पहले से ही मंदी में हैं और लोगों को समय रहते कार्रवाई करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि केवल स्टॉक्स या शेयर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए क्योंकि मंदी के समय ये निवेश काम नहीं आता. फिर कौन से हैं अच्छे ऑप्शन?

मंदी में काम नहीं आते शेयर्स Image Credit: Money9live/Canva

Recession Robert Kiyosaki: ट्रंप टैरिफ के बीच मंदी का डर हर किसी को सता रहा है. इस बीच फाइनेंस की मशहूर किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने हाल ही में एक सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा “हम मंदी में ही हैं.” उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि वो 2012 से ही इस बात की चेतावनी दे रहे हैं, और अपनी दूसरी किताब Rich Dad’s Prophecy में इसका जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये एक्शन लेने का समय है.

समय खुद एक संपत्ति है

रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि, “क्या कुछ सीखने और बदलाव करने के लिए बहुत देर हो गई है? नहीं. समय हमेशा आपके पक्ष में होता है.” उन्होंने कहा कि समय ही संपत्ति है. उन्होंने पारंपरिक एजुकेशन सिस्टम की आलोचना की और कहा कि स्कूल हमें “FOMM (फियर ऑफ मेंकिंग मिस्टेक) – यानी गलती करने का डर”, इस बारे में सिखाते हैं, जिससे हम फाइनेंशियल फ्रीडम से दूर हो जाते हैं.

उनकी बातों से बहुत से लोग सहमत दिखे. एक यूजर ने लिखा, “FOMM सच में होता है. स्कूल हमें गलतियों से सीखने की बजाय उनसे डरना सिखाते हैं.”

कियोसाकी का कहना है कि आज का सबसे समझदारी भरा निवेश स्टॉक्स में नहीं, बल्कि सेल्फ-एजुकेशन में है. वो लोगों को YouTube जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके सीखने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन सावधानी के साथ. उन्होंने कहा, “YouTube पर आपको कुछ सबसे स्मार्ट दिमाग मिल सकते हैं… लेकिन ठगों के दिमाग भी उतने ही आसानी से मिल सकते हैं.”

मंदी में काम आते हैं ये इंवेस्टमेंट

कियोसाकी लंबे समय से कहते आए हैं कि सिर्फ वॉल स्ट्रीट पर निर्भर न रहें. वो रियल एस्टेट, सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसे विकल्पों की सलाह देते हैं. उनके मुताबिक, ये चीजें आर्थिक संकट के समय बेहतर टिक पाती हैं.

अब जब महंगाई बढ़ रही है और बेरोजगारी भी, कियोसाकी जिम्मेदारी लोगों पर डालते हैं. उन्होंने कहा, “क्या ये मंदी आपको अमीर बनाएगी या गरीब? ये आपके ऊपर है.”

यह भी पढ़ें: सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना चाहिए?

उनके एक और पोस्ट में लिखा था, “फाइनेंशियल साक्षरता सबसे बड़ा हथियार है. सबसे अच्छा फैसला फ्री में मिलता है, लेकिन अनदेखी भी फ्री होती है. फैसला आपका है.”

कुल मिलाकर, कियोसाकी का संदेश यही है कि मंदी आना तय है, लेकिन इसका असर आपके फैसलों पर निर्भर करता है.