पुराना AC दीजिए, नया खरीदने पर मिलेगा पैसा; जानें क्या है सरकार का प्लान

सरकार एक नई स्कीम लाने पर विचार कर रही है, जिसमें आपको नया AC कुछ शर्तों के साथ सस्ते में मिल सकता है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य बिजली खपत को कम करना है. लेकिन सरकार की ये स्कीम क्या हो सकती है. इससे आपको कैसे फायदा मिलेगा. चलिए यहां जानते हैं सब कुछ.

पुराना AC दें और सस्ते में खरीदें नया AC Image Credit: Money9live/Canva

Replace Old AC With New: गर्मी शुरू होने से पहले अपने पुराने एयर कंडीशनर की सर्विस करते वक्त अगर आपको लग रहा हो कि अब नया AC लेने का समय आ गया है तो सरकार की इस स्कीम की तरफ जरूर ध्यान दीजिएगा. अगर आपके पास आठ साल से पुराना AC है, तो आपको नया खरीदने पर कुछ न कुछ फायदा मिल सकता है. सरकार पुराने AC को एनर्जी एफिशियंट 5-स्टार रेटेड मॉडल से बदलने के लिए एक प्रोत्साहन योजना पर विचार कर रही है.

क्या है स्कीम?

ये प्रस्ताव विद्युत मंत्रालय का है और व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी की तरह ही काम करेगा. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोत्साहन तीन तरीकों से हो सकते हैं:

  • ग्राहक अपने पुराने AC को रिसाइक्लर्स को बेचकर एक प्रमाणपत्र लें और उसे नए 5-स्टार AC खरीदने पर फायदा उठाएं.
  • AC बनाने वाली कंपनियां एक्सचेंज डिस्काउंट दे सकती हैं.
  • या बिजली बिलों पर छूट मिल सकती है.

सरकार क्यों लाना चाहती है ऐसे स्कीम?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम का उद्देश्य यह है कि नॉन-स्टार AC को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) 5-स्टार मॉडलों से बदलकर बिजली खपत को कम किया जा सके. अब सरकार को ये तय करना होगा कि इन तीन ऑप्शन में से कौन सा बेहतर है.

इससे 5 स्टार AC के बाजार को समर्थन मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा ऐसे ही AC बनेंगे. ब्लू स्टार, गोदरेज, हैवेल्स (लॉयड्स), एलजी, वोल्टास, ओ’जनरल, और सैमसंग जैसे प्रमुख ब्रांड को इस स्कीम पर अपने इनपुट देने के लिए आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें: पारे के साथ बढ़ेगा AC कंपनियों का मुनाफा! 2035 तक भारत में बिकेंगे 15 करोड़ नए एयर कंडीशनर : रिपोर्ट

कितनी बिजली खाते हैं AC

देश में कूलिंग के लिए बिजली खपत तेजी से बढ़ रही है. 2023-24 में, शहरों में लगभग 500 टेरावॉट प्रति घंटे (TWh) बिजली की खपत की. ये काफी बड़ा आंकड़ा है. यह देश की कुल खपत का लगभग एक-तिहाई भी है. वहीं इसमें 25% बिजली का इस्तेमाल कूलिंग के लिए होता है.

AC की मांग कितनी है?

देश में AC की मांग 2021-22 में 84 लाख यूनिट से बढ़कर 2023-24 में 1 करोड़ हो गई है. BEE की रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 में 8% घरों में AC थे, जो 2027-28 तक 21% और 2037-38 तक 40% तक बढ़ने का अनुमान है.