सलमान खान अरबों की दौलत का नहीं रखते हिसाब-किताब, यहां-वहां ऐसे कर देतें हैं खर्च, खुद बताया क्यों करते हैं ऐसा
सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने जीवन में पैसे को लेकर बताया कि वे पैसों का हिसाब-किताब नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि वह पैसों का कितना कम ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कि मैं पैसों को समझता भी हूं या नहीं. मेरे पास तिजोरी में रखने की आदत नहीं है. मैं पैसे को इस तरह पकड़कर नहीं रखता.

Salman Khan reveals about his money habit: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पैसे को लेकर अपनी बेफिक्र सोच का खुलासा किया. उन्होंने साफ किया कि वह पैसों को जमा करने के बजाय खर्च करने में विश्वास रखते हैं. ET NOW को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा मुझे नहीं पता कि मैं पैसों को समझता भी हूं या नहीं. मेरे पास तिजोरी में रखने की आदत नहीं है. मैं पैसे को इस तरह पकड़कर नहीं रखता. उनका कहना है कि वह अपने धन को सहेजने के बजाय उसे खर्च करने में विश्वास रखते हैं.
पैसा आता है, चला जाता है
सलमान का मानना है कि उनके परिवार में हमेशा से पैसे को लेकर उदारता रही है, न कि पैसे जमा करने की आदत. वे बताते हैं, मेरे पिताजी के हाथ खुले है, मेरी माँ के हाथ खुले हैं और वह पैसे को झाड़ती भी रहती हैं, तो बस, पैसा आता है और चला जाता है. पता नहीं क्यों, लेकिन हमारी आदत ही ऐसी है.

कानूनी खर्चों पर खुलासा
सलमान खान ने यह भी बताया कि उन्हें बार-बार पैसों की जरूरत पड़ती है और यह उनकी फितरत का ही हिस्सा है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे हमेशा और पैसे चाहिए होते हैं. जब कोई रिपोर्ट आती है या कोई केस दर्ज होता है, तो वह दूसरों के लिए महज एक खबर हो सकता है, लेकिन मेरे लिए सीधा वकीलों के पास जाने का मामला बन जाता है. उन्होंने आगे कहा, पैसे भले ही वे संभालते हैं, लेकिन खर्च मेरी ही जेब से होता रहता है. बस यही असली दिक्कत है.

अब तक खुद नहीं करते थे चेक साइन
इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद अपने पैसों का हिसाब रखते हैं या कोई और उनकी फाइनेंशियल मैनेजमेंट देखता है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, मैंने अभी-अभी चेक साइन करना शुरू किया है.

कितनी है सलमान खान की नेट वर्थ?
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है. सलमान खान ने कई बड़े बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ है. वह बीइंग ह्यूमन कंपनी के भी मालिक हैं और फिटनेस व क्लोदिंग ब्रांड्स में भी निवेश करते हैं.
सिकंदर से धमाल मचाने की तैयारी
इन दिनों सलमान खान अपनी अगली बड़ी रिलीज ‘सिकंदर’ की तैयारियों में जुटे हैं. यह फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ए.आर. मुरुगदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और दमदार कहानी का मेल है.
इसे भी पढ़ें- पुराना AC दीजिए, नया खरीदने पर मिलेगा पैसा; जानें क्या है सरकार का प्लान
Latest Stories

गाड़ियां, टोल टैक्स से लेकर LPG और होम लोन तक, जानें 1 अप्रैल के बाद क्या होगा महंगा और क्या मिलेगा सस्ता?

HRA के लिए TDS भुगतान में लापरवाही पर आयकर विभाग का नोटिस, जानें क्या है मामला

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का आ गया नया कैलेंडर, याद रखें ये 16 डेडलाइन्स और जरूरी काम
