SBI ने लाखों ग्राहकों को दिया तोहफा, जोरदार रिटर्न वाली FD स्कीम पर लिया बड़ा फैसला

SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश योजना में निवेश की डेडलाइन बढ़ा दी है. अमृत ​​कलश एफडी योजना घरेलू और एनआरआई दोनों ग्राहकों के निवेश के लिए ओपन है.

SBI ने बढ़ा दी इस एफडी स्कीम की डेडलाइन. Image Credit: Mike Kemp/In Pictures via Getty Images

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने लाखों ग्राहकों को त्योहारी सीजन में तोहफा दिया है. बैंक ने जोरदार ब्याज वाली अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश की डेडलाइन को एक बार फिर से बढ़ी दी है. SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश योजना में निवेश की डेडलाइन बढ़ा दी है. अब निवेशक इस इस एफडी स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकेंगे. अमृत ​​कलश एफडी स्कीम में निवेश पर सात फीसदी से अधिक ब्याज मिलता है.

400 दिनों के लिए करना होगा निवेश

अमृत ​​कलश एफडी की अवधि 400 दिन है. इस स्कीम ने निवेश की राशि पर रेगुलर ग्राहकों को 7.10 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में निवेश की राशि पर 7.60 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा. आप एसबीआई की ब्रॉन्च, इंटरनेट बैंकिंग या योनो ऐप के जरिए इस एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

मैच्योरिटी से पहले निकासी की सुविधा

अमृत ​​कलश एफडी योजना घरेलू और एनआरआई दोनों ग्राहकों के निवेश के लिए ओपन है. ब्याज का भुगतान मंथली, तीन महीने या छह महीने के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है और कोई भी टीडीएस कटौती सीधे ग्राहक के खाते में जमा की जाती है. अमृत ​​कलश एफडी स्कीम पर इनकम टैक्स अधिनियम के अनुसार टीडीएस काटा जाएगा. इस स्कीम में निवेश के आधार पर आप लोन भी ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप समय से पहले इस स्कीम से निकलना चाहते हैं, तो यह ऑप्शन भी उपलब्ध है.

पॉपुलर हो गई है एफडी स्कीम

लॉन्च के बाद से ही अमृत ​​कलश डिपॉजिट स्कीम निवेशकों के बीच पॉपुलर हो गई. बैंक इसके बाद से लगातार इसकी डेडलाइन बढ़ाता रहा है. एसबीआई ने इस एफडी स्कीम को पहली बार 12 अप्रैल 2023 को पेश किया था. तब इसकी डेडलाइन 23 जून, 2023 तय की गई थी. इसके बाद से लगातार इसकी डेडलाइन बढ़ती रही है.