SBI से लोन लेना हुआ सस्ता, बैंक ने इतनी घटा दी ब्याज दर; FD रेट में भी हुई कटौती

पिछले सप्तहा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की थी. उसके बाद से ही कई बैंकों ने भी अपने रेट में कटौती की है. देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने लोन के ब्याज दर में कटौती कर दी है. देखें नई दर.

सस्ता हुआ SBI का होम लोन Image Credit: @Money9live

SBI Cut Loan Interest rate: भारत की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन लेने की दर को घटा दिया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो में किए गए हालिया बदलाव के बाद एसबीआई की ओर से यह फैसला लिया गया है. स्टेट बैंक ने लोन पर लगने वाले ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. इससे नए के साथ पुराने बॉरोअर को भी लोन सस्ता हो जाएगा. कटौती के नवीनतम बदलाव के साथ SBI की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 25 आधार अंकों की कमी के साथ 8.25 फीसदी पर आ जाएगी.

RBI रेपो रेट के बाद हुआ बदलाव

लोन के ब्याज दर के साथ एसबीआई ने एक्सटर्नल बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) को भी 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है. SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की गई दरों के मुताबिक, बदले गए दर, 15 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे. दरअसल पिछले सप्ताह RBI ने लगातार दूसरी बार प्रमुख दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी. आरबीआई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के खतरे का सामना कर रहे डेवलपमेंट को सहारा देने के उद्देश्य से दरों में कटौती की है. आरबीआई के रेट के बाद ही एसबीआई सहित कई दूसरे बैंकों ने अपनी तमाम दरों में कटौती की है.

ये भी पढ़ें- Bank of India ने बदले FD रेट्स, ब्याज दरों में भी कटौती; होम लोन हुआ सस्ता

FD रेट में भी कटौती

लोन के अलावा बैंक ने डिपॉजिट रेट में भी 10 से 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. यह बदलाव भी 15 अप्रैल से प्रभावी होगी. यानी 3 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 1 से 2 साल की अवधि पर ब्याज दर 10 बेसिस पॉइंट से घटकर 6.7 फीसदी हो जाएगी. वहीं 2 से 3 साल से कम अवधि वाले डिपॉजिट्स पर 7 फीसदी के जगह पर 6.9 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 3 करोड़ रुपये से अधिक फिक्स्ड डिपॉजिट के मामले में 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक के डिपॉजिट को 20 बेसिस पॉइंट से घटाकर 6.4 फीसदी और 211 दिनों से 1 साल तक की अवधि वाले डिपॉजिट्स के लिए 25 बेसिस पॉइंट से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया है. इसी तर्ज पर 1 से 2 साल के लिए नया ब्याज दर 7 फीसदी से 6.8 फीसदी कर दिया जाएगा.