SBI ने स्पेशल एफडी में निवेश की तारीख को बढ़ाया, देखें किसे मिल रहा है शानदार ब्याज

SBI ने अपने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की तारीख को बढ़ा दिया है. अभी तक एसबीआई के स्पेशल 'अमृत कलश एफडी' में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी जिसे बढ़ा कर अब 31 मार्च, 2025 कर दिया गया है.

SBI ने बढ़ाया स्पेशल एफडी में निवेश की तारीख Image Credit: @GettyImages

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की तारीख को बढ़ा दिया है. अभी तक एसबीआई ‘अमृत कलश एफडी’ में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी जिसे बढ़ा कर अब 31 मार्च, 2025 कर दिया गया है.

एसबीआई अमृत कलश एफडी ब्याज दर

एक तय समय के लिए निवेश किए जाने पर एसबीआई के इस अमृत कलश एफडी में निवेशकों को अच्छा ब्याज मिलता है. इस एफडी के अंतर्गत 400 दिनों के लिए निवेश करने पर निवेशक को 7.10 फीसदी का ब्याज मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर बढ़कर 7.60 फीसदी हो जाता है. बता दें कि आमतौर पर एसबीआई अपने जनरल सिटीजन को 3.50 फीसदी से 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर करता है वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दर बढ़कर 7.50 फीसदी हो जाता है.

अमृत वृष्टि

जुलाई, 2024 में बैंक ने अमृत वृष्टि नाम का एफडी लॉन्च किया था. एसबीआई के वेबसाइट के मुताबिक, 15 जुलाई, 2024 से यह एफडी प्रभावी हुआ है. इसके अंतर्गत 444 दिनों की तय अवधि के लिए निवेश करने पर 7.25 फीसदी का ब्याज दर मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी के ब्याज दर की पेशकश की जाती है. यह एफडी योजना 31 मार्च, 2025 तक वैध रहेगा.

एसबीआई ग्रीन डिपॉजिट

एसबीआई ग्रीन तीन खास अवधि के लिए उपलब्ध है. 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन. इसमें निवेश करने को लेकर फिलहाल कोई आखिरी तारीख नहीं आई है. एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट अपने जनरल सिटीजन को 1111 दिन, 1777 दिन के लिए 6.65 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है. वहीं 2222 दिनों की अवधि के लिए निवेश करने पर बैंक 6.40 फीसदी के दर पर ब्याज देता है. अगर तय अवधि के निवेश में वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो इस डिपॉजिट स्कीम के तहत 1111 दिन, 1777 दिन के निवेश पर बैंक 7.15 फीसदी के दर पर ब्याज देता है. वहीं 2222 दिनों की अवधि के लिए निवेश करने पर बैंक 7.40 फीसदी के दर पर ब्याज देता है.