बैंक अकाउंट हो गया है इनएक्टिव? अपनाएं ये 3 स्टेप्स और फटाफट करवाएं चालू
अगर आपका बैंक अकाउंट डिएक्टिव हो गया है, तो आप इसे आसानी से फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं. HDFC, IDFC FIRST, SBI और PNB जैसे बैंकों में KYC फार्म जमा करके और एक वित्तीय लेन-देन करने से आपका खाता फिर से एक्टिव हो जाएगा.
आजकल, जब बैंकिंग सेवाओं से जुड़ना बेहद आसान हो गया है और मिनटों में हमारा खाता खुल जाता है, तो कई लोग एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट खुलवा लेते हैं. ज्यादातर लोग बैंकों में खाता तो खुलवा लेते हैं लेकिन इनका रेगूलर यूज नहीं कर पाते. इस वजह से अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है.
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, देश के कई बैंकों में ऐसे इनएक्टिव खातों की संख्या काफी ज्यादा है. इनकी संख्या बैंकों में पैसे जमा करने वाले खातों से भी ज्यादा है. आरबीआई के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इससकी मुख्य वजह KYC का न होना है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपका अकाउंट HDFC Bank, IDFC FIRST Bank, SBI, या PNB में है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इन अकाउंट्स को फिर से एक्टिवेट किया जा सकता है.
HDFC बैंक में अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए:
Step 1: बैंक ब्रांच में जाएं और अपने साइन के साथ एक लिखित फार्म जमा करें.
Step 2: पहचान और पते का स्व-सत्यापित प्रमाण जमा करें.
Step 3: कोई भी लेन-देन शुरू करें, और आपका खाता एक बार फिर से एक्टिव हो जाएगा.
IDFC FIRST बैंक का अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए:
Step 1: आपको बैंक को एक लिखित फार्म जमा करना होगा. संयुक्त खातों के लिए, सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी.
Step 2: आपको अपने KYC फार्म जमा करने होंगे, जिसमें पते का प्रमाण, पैन कार्ड और पहचान शामिल होना चाहिए.
Step 3: इसके बाद आपको कम से कम एक ट्रांजैक्शन करना होगा, इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
PNB का अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए:
Step 1: ग्राहक डिऐक्टिव खाते को एक्टिव करने के लिए एक लिखित फार्म जमा करें और आपना KYC फार्म जमा करें.
Step 2: डिएक्टिव खातों को ऐक्टिव करने के समय ग्राहक को अपने खाते में न्यूनतम 100 रुपये जमा करने होंगे.
Step 3: इसके बाद ग्राहक को शाखा में आधार संख्या जमा करनी होगी, और इसे बायोमेट्रिक e-KYC का उपयोग करके UIDAI से मान्य किया जाएगा , इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
SBI का अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए:
Step 1: डिएक्टिव खाते वाला ग्राहक नए केवाईसी फार्म को किसी भी एसबीआई ब्रांच जा कर जमा करें.
Step 3: ब्रांच ग्राहक के केवाईसी फार्म के आधार पर खाते को एक्टिव करेगी.
Step 4: खाता एक्टिव होने पर ग्राहक को एसएमएस/ई-मेल के जरिए सूचित किया जाता है.