IIT- IIM में पढ़ाई के लिए SBI देता है एजुकेशन लोन, फीस का 100 फीसदी मिल जाता है अमाउंट, जानें क्या है ब्याज दर

SBI छात्रों को 100% फाइनेंस वाला एजुकेशन लोन बिना प्रोसेसिंग फीस के दे रहा है. रीपेमेंट 15 साल तक कर सकते हैं, जिसमें कोर्स खत्म होने के बाद 12 महीने का मोरेटोरियम होगा. ब्याज दर 8.15% से 11.15% तक है. यह लोन फुल-टाइम डिग्री, डिप्लोमा, मैनेजमेंट कोर्स सहित ट्रैवल, लैपटॉप और अन्य शिक्षा खर्च को कवर करता है.

यह लोन छात्रों की पूरी पढ़ाई का खर्च कवर करता है. Image Credit: money9live

SBI Education Loan: IIT- IIM के छात्रों को पढ़ाई के लिए SBI 100 फीसदी फाइनेंस वाला एजुकेशन लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के प्रदान करता है. यह लोन छात्रों की शिक्षा से जुड़ी लगभग सभी जरूरतों को कवर करता है, जिसमें कॉलेज, हॉस्टल, एग्जाम, लाइब्रेरी और लैब फीस शामिल हैं. इसके अलावा, किताबें, उपकरण और इंस्ट्रूमेंट्स खरीदने के लिए भी आर्थिक सहायता मिलती है. यह लोन फुल-टाइम डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए उपलब्ध है. सरल आवेदन प्रक्रिया और लंबी रीपेमेंट अवधि के कारण यह छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है..

क्या है लोन की खासियतें

यह लोन छात्रों की पूरी पढ़ाई का खर्च कवर करता है, जिससे उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा. लोन लेने पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी, जिससे यह और भी किफायती हो जाता है. लोन को देशभर की 5,000+ चुनिंदा ब्रांचों या कैंपस ब्रांच से जल्दी मंजूर कराया जा सकता है, जिससे छात्रों को तुरंत सहायता मिल सके. रीपेमेंट के लिए 15 साल तक का समय मिलेगा, और खास बात यह है कि कोर्स खत्म होने के 12 महीने बाद तक कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे छात्रों को आर्थिक रूप से स्थिर होने का पूरा अवसर मिलेगा.

क्या है ब्याज दर

SBI स्टूडेंट लोन स्कीम और SBI स्कॉलर लोन स्कीम की ब्याज दरों की जानकारी टेबल में दी गई है.

लोन स्कीमलोन राशिब्याज दर
SBI स्टूडेंट लोन स्कीमबिना कोलेट्रल (₹7.50 लाख तक)11.15%
कोलेट्रल के साथ (₹7.50 लाख से अधिक)10.15%
₹10 लाख से अधिक (टेकओवर के लिए, कोलेट्रल के साथ)10.15%
लड़कियों के लिए विशेष छूट0.50% कम ब्याज दर
SBI स्कॉलर लोन स्कीमचयनित संस्थानों के लिए8.15% – 8.90%
सोर्स- SBI

किन कोर्स के लिए उपलब्ध?

यह लोन फुल टाइम डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट या चयन प्रक्रिया के माध्यम से लिया जाता है. इसके अलावा, यह फुल टाइम एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट कोर्स, जैसे PGPX, को भी कवर करता है. साथ ही, चयनित संस्थानों द्वारा ऑफर किए गए पार्ट-टाइम ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स के लिए भी यह लोन लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- न्यू और ओल्ड टैक्स रिजीम में फिर से करना होगा चुनाव! जानें न्यू इनकम टैक्स बिल में क्या है नियम

कौन-कौन से खर्च कवर होंगे?

यह लोन कॉलेज, स्कूल और होस्टल की फीस को कवर करता है, साथ ही एग्जाम, लाइब्रेरी और लैब फीस का खर्च भी शामिल है. छात्रों को किताबें, उपकरण और इंस्ट्रूमेंट्स खरीदने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके अलावा, कौशन डिपॉजिट और रिफंडेबल डिपॉजिट का खर्च भी लोन में शामिल होगा, लेकिन यह ट्यूशन फीस के 10% तक सीमित रहेगा.

ट्रैवल कास्ट भी कवर करेगा

ट्रैवल और एक्सचेंज प्रोग्राम का खर्च भी इस लोन के तहत कवर किया जा सकता है. छात्रों को कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा, अन्य शिक्षा से जुड़े जरूरी खर्च बिना वाउचर या रसीद के भी कवर किए जा सकते हैं, लेकिन यह लोन अमाउंट के 25% से अधिक नहीं होना चाहिए. अगर खर्च 25% से ज्यादा होता है, तो इसके लिए वाउचर या रसीद जमा करना अनिवार्य होगा.