SBI ने दोबारा लॉन्‍च की ‘अमृत वृष्टि’ FD स्‍कीम, 7.65% तक मिलेगा ब्‍याज, जानें किसे होगा सबसे ज्‍यादा फायदा

एसबीआई की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम ‘अमृत वृष्टि’ दोबारा लॉन्‍च की गई है, इसमें सामान्‍य से लेकर सुपर सीनियर सिटीजन को 444 दिनों पर बेहतर ब्‍याज मिलेगा. ये उनके लिए फायदेमंद स्‍कीम है जो सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं. तो किस कैटेगरी में कितना है इंटरेस्‍ट रेट यहां करें चेक.

sbi amrit vrishti fd स्‍कीम में कितना मिलेगा ब्‍याज Image Credit: money9

SBI Amrit Vrishti fd scheme: देश में आज भी इंवेस्‍टमेंट के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD को सबसे सुरक्षित माना जाता है. ऐसे में अगर कोई बैंक एफडी पर अच्‍छा ब्‍याज दे तो सोने पर सुहागा हो जाता है. भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने निवेशकों की इसी मांग को ध्‍यान में रखते हुए अपनी पाॅपुलर एफडी स्‍कीम ‘अमृत वृष्टि’ को दोबारा लॉन्‍च किया है. इस स्‍पेशल एफडी में निवेशकों को 7.65% तक का ब्‍याज मिल सकता है. तो कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन, कितने दिनों पर कितना मिलेगा ब्‍याज और इसका सबसे ज्‍यादा फायदा किसे होगा, आज इन्‍हीं सबके बारे में जानेंगे.

FD स्‍कीम में क्‍या है खास?

SBI ने अपनी लोकप्रिय ‘अमृत वृष्टि’ फिक्स्ड डिपॉजिट योजना को फिर से लॉन्च किया है. ये स्‍पेशल FD योजना उन निवेशकों के लिए है जो सीमित अवधि के लिए अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं और बेहतर रिटर्न चाहते हैं. यह योजना 444 दिनों की होगी. इसमें सारी चीजें पहले की ही तरह होंगी, हालांकि ब्‍याज दरें पहले के मुकाबले थोड़ी कम होगी. एसबीआई की ये स्‍कीम उन निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है, जो बेहतर रिटर्न की तलाश कर रहे हैं. क्‍योंकि वर्तमान में कई कई बैंक अपनी FD दरों में कटौती कर रहे हैं. यह योजना वरिष्ठ और अति बुजुर्ग नागरिकों के लिए अच्‍छा विकल्‍प है. ग्राहक इस योजना में SBI की शाखाओं, YONO SBI, YONO Lite ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आसानी से निवेश कर सकते हैं. फिलहाल, इस योजना के लिए कोई आवेदन अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है.

क्‍या है ब्‍याज की नई दरें?

‘अमृत वृष्टि’ FD योजना के तहत सामान्य ग्राहकों को प्रति वर्ष 7.05% ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.25% था. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7.55% है. वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों यानी जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उन्‍हें इस स्‍पेशल एफडी पर 7.65% तक का ब्‍याज सालाना मिलेगा. SBI की वेबसाइट के अनुसार 444 दिनों की विशेष अवधि योजना वाली इस ‘अमृत वृष्टि’ स्‍कीम में 7.05% से 7.65% तक ब्याज मिलेगा, ये 15 अप्रैल 2025 से प्रभावी है.


दिन
कैटेगरी 444
444सामान्‍य7.05%
444सीनियर सिटीजन 7.55%
444सुपर सीनियर सिटीजन
7.65%

यह भी पढ़ें: HUL का Q4 में घटा मुनाफा, फिर भी निवेशकों को बांटेगी 24 रुपये का डिविडेंड, ऐलान से टूटे शेयर

सामान्‍य SBI FD में कितनी है ब्‍याज दरें?

ब्याज दरों में संशोधन के बाद SBI अब अपनी सामान्य FD योजनाओं जो 7 दिन से 10 वर्ष की अवधि के लिए है इस पर 3.50% से 6.9% तक ब्याज मिलेगा. सबसे अधिक ब्याज दर 2 से 3 वर्ष की अवधि वाली FD योजनाओं के लिए है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4% से 7.50% तक है, जिसमें ‘SBI We-care’ योजना भी शामिल है. यह योजना 7 से 10 वर्ष की न्यूनतम अवधि के साथ आती है.