SBI ने बदले फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स: ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम फिर लॉन्च, ब्याज दरों में मामूली कटौती

देश का सबसे बड़ा बैंक फिर से निवेशकों के लिए कुछ अहम बदलाव लेकर आया है. नई स्कीम, बदली हुई ब्याज दरें और एक खास योजना की वापसी की गई है. अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

SBI ने नियमों में किए बदलाव Image Credit: Getty Images

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में संशोधन की घोषणा की है. 15 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले इन नए रेट्स के तहत 1 से 3 साल की मीयाद वाले डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. वहीं, बैंक ने अपनी खास FD योजना ‘अमृत वृष्टि’ को भी फिर से शुरू किया है, लेकिन अब इसमें पहले से कम ब्याज मिलेगा. यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की संभावित कटौती के मद्देनजर किया गया कदम माना जा रहा है.

इन मीयादों पर घटे ब्याज दरें

सामान्य ग्राहकों के लिए 1 से 2 वर्ष की FD पर ब्याज दर 6.80 फीसदी से घटकर 6.70 फीसदी, जबकि 2 से 3 वर्ष की मीयाद वाली FD पर ब्याज दर 7.00 फीसदी से घटकर 6.90 फीसदी कर दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दरें क्रमशः 7.30% से घटकर 7.20% और 7.50% से घटकर 7.40% हो गई हैं.

अमृत वृष्टि स्कीम की वापसी

SBI ने 444 दिनों की विशेष अवधि वाली अमृत वृष्टि FD स्कीम को फिर से पेश किया है. अब इस योजना में आम नागरिकों को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% का ब्याज मिलेगा, जबकि पहले यह दर 7.25% और 7.75% थी. सुपर सीनियर सिटीजन को इसमें 7.65% का लाभ मिलेगा.

SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए “We-Care” योजना को भी जारी रखा है, जिसके तहत उन्हें नियमित दर से 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलता है.

यह भी पढ़ें: Bank of India ने बदले FD रेट्स, ब्याज दरों में भी कटौती; होम लोन हुआ सस्ता

SBI FD की नई ब्याज दरें (15 अप्रैल 2025 से लागू)

जमा अवधिसामान्य ग्राहक (नया रेट)वरिष्ठ नागरिक (नया रेट)
7 दिन से 45 दिन तक3.50%4.00%
46 दिन से 179 दिन तक5.50%6.00%
180 दिन से 210 दिन तक6.25%6.75%
211 दिन से 1 साल से कम6.50%7.00%
1 साल से 2 साल से कम6.70%7.20%
2 साल से 3 साल से कम6.90%7.40%
3 साल से 5 साल से कम6.75%7.25%
5 साल से 10 साल तक6.50%7.50%*

* “SBI We-Care” स्कीम के तहत अतिरिक्त लाभ