SBI या HDFC… कौन सा बैंक FD पर दे रहा सबसे अधिक रिटर्न, जानें- कहां निवेश पर होगी बंपर कमाई
Best FD Rates: आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश को सुरक्षित माना जाता है. बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ब्याज दर में इजाफा करते हैं. रेपो रेट में हुई कटौती के बाद बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर सकते हैं.

Best FD Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने बुधवार 9 अप्रैल को लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती. रेपो रेट अब 6.50 फीसदी से घटकर 6 फीसदी हो गया है. इसलिए अब बैंक जल्द ही फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को घटा सकते हैं. आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश को सुरक्षित माना जाता है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं. बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ब्याज दर में इजाफा करते हैं. हालांकि, रेपो रेट में हुई कटौती के बाद बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर सकते हैं. तो बैंक एफडी की दरें घटाएं, उससे पहल जान लीजिए कि तीन साल की एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न कहां मिल रहा है.
कौन सा बैंक दे रहा बंपर ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): यह सरकारी बैंक आम नागरिकों को 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेशकों को 6.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB): यह सरकारी बैंक 7 अप्रैल 2025 से 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 7.15 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी की दर से एफडी पर ब्याज मिलेगा.
आईडीएफसी बैंक: यह प्राइवेट बैंक आम नागरिकों को 6.8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है. सीनियर सिटीजन को बैंक तीन साल की एफडी पर 7.3 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है.
एचडीएफसी बैंक: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक सामान्य नागरिकों को तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी की दर से बैंक एफडी पर ब्याज ऑफर करता है.
आईसीआईसीआई बैंक: यह प्राइवेट बैंक तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एचडीएफसी बैंक के समान ब्याज दर प्रदान करता है, यानी सामान्य नागरिकों को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी.
कोटक महिंद्रा बैंक: यह बैंक भी समान ब्याज दर प्रदान करता है. सामान्य नागरिकों को 7 फीसदी की दर से तीन साल की एफडी पर ब्याज ऑफर करता है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी की दर से इंटरेस्ट रेट देता है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यह सरकारी बैंक सामान्य नागरिकों को 3 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 6.7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: मार्च की तिमाही में TCS का मुनाफा घटा, कंपनी ने किया 30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
Latest Stories

देश का पहला आधार इस महिला के नाम, लेकिन फिर भी योजनाओं का फायदा नहीं, केवल 3500 रुपये कमाई

क्या लोन रिजेक्ट होने से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर, जानिए सच्चाई; नहीं होगी परेशानी

पहली बार दिया है इनकम टैक्स, तो ITR फाइलिंग में इन बातों का रखें ध्यान
