ETF और म्यूचुअल फंड, गोल्ड में निवेश करने के कितने ऑप्शन?
Gold Investment Tips: सोना को एक अहम पूंजी की तरह देखा जाता है. इसे संकट का साथी भी कहा जाता है. इसलिए लोग सोना खरीदकर लंबे समय तक रखते हैं. देश में गोल्ड में निवेश करने के कई ऑप्शन मौजूद हैं. इसके जरिए कोई भी सोने में निवेश कर सकता है.

Gold Investment Tips: सोना को संकट का साथी कहा जाता है और इसमें निवेश करना हमेशा से ही सुरक्षित माना जाता रहा है. हाल के दिनों में सोने की की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. टैरिफ वॉर की आशंका के बीच गोल्ड में सुरक्षित निवेश के ट्रेंड को बल मिला है. लोग जमकर सोने में निवेश कर रहे हैं. गोल्ड में निवेश करने के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. हालांकि, ETF, SGB और अन्य कई ऑप्शन के चलते कई निवेशक कंफ्यूज हो जाते हैं. खासकर, वो जो पहली बार गोल्ड में निवेश की योजना बना रहे हैं. गोल्ड में कई तरह से आप निवेश कर सकते हैं.
गोल्ड ETF
गोल्ड ईटीएफ वो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं, जो निवेशकों को स्टॉक एक्सचेंज पर सोने में व्यापार करने की अनुमति देते हैं. इस बीच, गोल्ड ईटीएफ का प्राइस सोने की कीमतों से जुड़ा हुआ है. अगर सोने की कीमत 2 फीसदी बढ़ जाती है, तो आपके गोल्ड ईटीएफ की वैल्यू संभवत उसी राशि से बढ़ेगी. इसलिए निवेशक 1 यूनिट सोने से भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना शुरू कर सकते हैं. निवेशकों को मेकिंग चार्ज देने की जरूरत नहीं होती और गोल्ड ईटीएफ हाई लिक्विड होते हैं.
गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करें
अगर आप फिजिकल गोल्ड नहीं खरीद सकते हैं, तो गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. आमतौर पर गोल्ड म्यूचुअल फंड के तहत आने वाले एसेट वास्तविक सोने की कीमतों से जुड़ी ETF होती हैं. गोल्ड म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन इससे जुड़े गोल्ड ETF पर निर्भर करता है. आप कम से कम 500 रुपये से गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और अपनी SIP भी शुरू कर सकते हैं.
गोल्ड ETF और गोल्ड म्यूचुअल फंड के बीच अंतर
गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले निवेशकों को दोनों निवेश टूल्स के बीच बुनियादी अंतरों को जान लेना चाहिए. गोल्ड म्यूचुअल फंड गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं, जबकि गोल्ड ईटीएफ सीधे सोने में निवेश करते हैं. आम तौर पर गोल्ड म्यूचुअल फंड का खर्च अनुपात गोल्ड ईटीएफ से थोड़ा अधिक होता है. अगर निवेशक गोल्ड म्यूचुअल फंड चुनते हैं तो वे या तो एकमुश्त निवेश कर सकते हैं या एसआईपी से शुरुआत कर सकते हैं. दूसरी ओर अगर निवेशक गोल्ड ईटीएफ चुनते हैं तो वे सिर्फ एकमुश्त निवेश कर सकते हैं.
फिजिकल गोल्ड में निवेश करें
अगर आप फिजिकल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो आप मेकिंग चार्ज जैसी अतिरिक्त लागतों को कम करने के लिए बार और सिक्के खरीद सकते हैं.
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम को सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था. इसका उद्देश्य घर में रखे आभूषणों को मोनेटाइज करना है. किसी भी रूप में बैंकों/सरकार के पास सोना जमा करके, निवेशक कुछ फैक्टर के आधार पर ब्याज कमा सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड में निवेश करें
सोने में निवेश करने का एक और समझदारी भरा विकल्प डिजिटल गोल्ड हो सकता है. इस ऑप्शन को कई फिनटेक फर्म पेश करती हैं. आप 1 रुपये से भी कम से शुरुआत कर सकते हैं.
सोने के शेयरों में निवेश करें
आप सोने से जुड़े कारोबार या गतिविधियों में लगी किसी कंपनी के शेयरों में निवेश कर सकते हैं.
सोने फ्यूचर में निवेश करें
सोने में निवेश करने का एक और विकल्प गोल्ड फ्यूचर है. गोल्ड फ्यूचर स्टैंडर्डाइज्ड कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें फ्यूचर की तारीख पर पहले से तय कीमत पर गोल्ड को एक निश्चित वॉल्यूम को खरीदा या बेचा जाता है, जिसका कारोबार कमोडिटी एक्सचेंजों पर होता है.
Latest Stories

यह भी पढ़ें: ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट के जांच के पीछे क्या है इनकम टैक्स विभाग का प्लान? अधिकारी ने किया खुलासा

अब नहीं लगेगा ज्यादा ब्याज! 2025 में ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, तुरंत चेक करें

NPS में कितनी मिलती है इनकम टैक्स छूट, जानें टियर 1-2 का अंतर
