HomePersonal FinanceSip With This Formula Can Make You Crorepati With Investment Of Just 15k
म्यूचुअल फंड़ों में निवेश का ये फंडा रहा है हिट, बेहतर रिटर्न पाने के लिए रहेगा फिट
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP को एक बेहतर जरिया माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि एसआईपी निवेश करने का भी एक फार्मूला होता है. अगर निवेशक उस फार्मूले से निवेश करे तो मुमकिन है उसे बेहतर रिटर्न मिले.
SIP Investment एसआईपी म्यूचुअल फंड निवेश का एक बेहतर जरिया है. इसके निवेशों में भी पिछले कुछ समय से काफी बढ़ोतरी देखी गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि निवेश करने का भी एक फार्मूला होता है. उस फार्मुले से मात्र 15 हजार रुपये का निवेश, निवेशक को करोड़पति बना सकता है.
1 / 5
क्या है फार्मूला? 15x51×15. यहीं है फार्मूला. इसका अर्थ है 15,000 रुपये, 15 फीसदी के वार्षिक रिटर्न पर, 15 सालों के लिए अगर निवेश किया जाए तब कुल जोड़-गणित कर निवेशक के पास करोड़ रुपये तक का कॉर्पस इकट्ठा हो सकता है.
2 / 5
निरंतरता जरूरी है ध्यान रखें कि निवेश की अवधि के दौरान निवेशक को निरंतर रहना होगा. यानी 15 सालों के लिए हर महीने निवेशक को 15,000 रुपये का निवेश करना होगा. ऐसा करने से कंपाउंडिंग के जरिये निवेशक के निवेश में पंख लग जाएगा.
3 / 5
कंपाउंडिंग का जादू निवेश की नीतियों में से एक रणनीति यह भी है कि निवेश की अवधि जितनी ज्यादा होगी, रिटर्न्स उतना ही बेहतर मिलेगा. निवेशक अगर कम ब्याज वाले फंड में भी लंबे समय के लिए निवेश करता है तब कंपाउंडिंग की मदद से उसे रिटर्न में काफी इजाफा हो सकता है.
4 / 5
कितना होगा करना होगा निवेश? 15 साल के दौरान निवेशक की कुल निवेश 27,000 रुपये होगी. वहीं बात अगर इसपर मिलने वाले रिटर्न की बात करें तो वह औसत 74,52,946 रुपये होगा. इन दोनों नंबर को अगर जोड़ दें तो 15 सालों में निवेशक के पास 1,01,52,946 रुपये का कॉर्पस होगा.