1 साल की FD पर सीनियर सिटीजन को मिलेगा बंपर रिटर्न, ये बैंक दे रहे हैं ज्यादा ब्याज

सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी में निवेश करने का अच्छा मौका है. अभी कई बैंक एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. खास बात यह है कि पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत, सीनियर सिटीजन धारा 80TTB के माध्यम से ब्याज इनकम पर 50,000 रुपये तक की टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं.

सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी में निवेश करने का अच्छा मौका है. Image Credit: tv9

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि कई स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. अगर आप इन स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में निवेश करते हैं, तो एक साल के बाद ही अच्छा रिटर्न मिलेगा. आपको एक साल की जमाराशि पर 8.75 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा. खास बात यह है कि यह कॉम्पिटिटिव दर 3 करोड़ रुपये से कम की जमाराशि पर उपलब्ध है, जो ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव के समय सीनियर सिटीजन को बेहतर रिटर्न देती है.

स्मॉल फाइनेंस बैंक की साल 2024 के लिए FD दरें

टोटल डिडक्शन लिमिट

इसके अलावा, पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत, वरिष्ठ नागरिक धारा 80TTB के माध्यम से ब्याज इनकम पर 50,000 रुपये तक की टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं. यह कटौती बचत, FD खातों, बैंकों, डाकघरों और सहकारी बैंकों में रखी गई अन्य जमाराशियों से ब्याज इनकम पर लागू होती है, जिसमें कुल कटौती सीमा 50,000 रुपये है.

FD दर की गणना कैसे की जाती है?

एफडी पर ब्याज की गणना एक वर्ष में वास्तविक दिनों के आधार पर की जाती है, जिसमें गैर-लीप वर्षों के लिए 365 दिन और लीप वर्षों के लिए 366 दिन का उपयोग किया जाता है, जिसमें डिपॉजिट अवधि दिनों में काउंट की जाती है.