रेगुलर SIP छोड़ें, स्मार्ट SIP से करें निवेश और हड़पें 23 लाख का मुनाफा, कैसे? जानें यहाँ!

निवेशकों के लिए बाजार की चाल समझकर निवेश करना अब और भी फायदेमंद हो सकता है. समार्ट SIP से लंबे समय में ज्यादा रिटर्न मिल सकते हैं, जानिए कैसे यह योजना काम करती है.....

निवेश करें और उठाएं मुनाफा Image Credit: Freepik

सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लंबे समय से निवेशकों की पसंदीदा योजना रही है. इसमें आप नियमित अंतराल पर एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. उदाहरण के लिए, हर महीने 5 तारीख को 10,000 रुपये का निवेश. बाजार की स्थिति चाहे जैसी हो, आपकी निवेश राशि वही रहती है. सही अनुशासन के साथ यह योजना लंबे समय में कंपाउंडिंग के जरिए बेहतर रिटर्न देती है. लेकिन क्या हो अगर आप बाजार की स्थिति का लाभ उठाते हुए अपने निवेश को और बेहतर बना सकें? यही काम करता है स्मार्ट SIP.

क्या है स्मार्ट SIP?

स्मार्ट SIP एक एडवान्सड SIP है, जो बाजार की स्थिति को ध्यान में रखकर निवेश करता है. ये नियमित SIP की तरह ही काम करता है लेकिन बाजार की चाल के मुताबिक निवेश की राशि को बढ़ाता या घटाता है. जब बाजार गिरता है, तो निवेश की राशि बढ़ाई जाती है और जब बाजार ऊपर जाता है तो इसे घटा दिया जाता है. इसका मकसद बेहतर रिटर्न और जोखिम को कम करना होता है.

कैसे काम करता है स्मार्ट SIP?

स्मार्ट SIP बाजार के वैल्यूएशन को देखकर निवेश की राशि तय करता है.समार्ट SIP योजना ‘कम खरीदो, ज्यादा बेचो’ की रणनीति पर काम करती है. अगर बाजार का वैल्यूएशन सही होता है, तो आपकी मासिक SIP राशि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश की जाती है. बाजार के कम वैल्यूएशन पर आपकी SIP राशि को दोगुना किया जाता है और महंगे बाजार में राशि को लिक्विड फंड्स में डाल दिया जाता है.

हालांकि, ये जरूरी नहीं है कि स्मार्ट SIP हर बार रेगुलर SIP से बेहतर रिटर्न ही दे. कभी-कभी इसका उल्टा भी हो सकता है.

स्मार्ट SIP और रेगुलर SIP में रिटर्न का अंतर

अगर आप 2011 से 2021 की अवधि को देखें, तो रेगुलर SIP और स्मार्ट SIP के रिटर्न में 1-1.5% का अंतर हो सकता है. लंबे समय में, स्मार्ट SIP रेगुलर SIP से थोड़ी बेहतर परफॉर्म करती है. उदाहरण के लिए, अगर आप 5,000 रुपये की मासिक SIP करते हैं और 12% की दर से रिटर्न मिलता है, तो 10 साल में आपको लगभग 11 लाख रुपये मिलेंगे जबकि 25 साल में ये रकम करीब 85 लाख रुपये होगी.

वहीं, अगर आपने स्मार्ट SIP चुनी होती तो आपको 1.5% ज्यादा रिटर्न मिल सकता था. यानी 13.5% की दर से 25 साल में करीब 1.08 करोड़ रुपये का फायदा होता. इस हिसाब से 25 साल में आप रेगुलर SIP की तुलना में करीब 23 लाख रुपये ज्यादा कमा सकते हैं.

अगर आप बाजार की चाल के अनुसार निवेश करना चाहते हैं और ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं, तो स्मार्ट SIP एक अच्छा विकल्प हो सकता है.