इस योजना के तहत इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 4000 रुपये, जानें आवेदन करने का तरीका

राज्य सरकार ने महिला उत्थान और सशक्तिकरण के लिए एक योजना शुरू की है. इस स्कीम का नाम 'सामाजिक सुरक्षा योजना' है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 4000 रुपये दिए जाते हैं. खास बात यह है कि इस योजना के लिए कुछ शर्तें लगाई गई हैं.

इन महिलाओं के लिए खास है यह सरकारी स्कीम. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और इनकम बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसके अलावा कई राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा भी अपने स्तर पर अलग- अलग नाम से महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. खास बात यह है कि इन योजनाओं से महिलाओं को काफी फायदा भी हुआ है. उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है. बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां राज्य सरकार महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चला रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को कई किस्तों में राशि मिलती है.

वहीं, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने महिला उत्थान और सशक्तिकरण के लिए एक योजना शुरू की है. इस स्कीम का नाम ‘सामाजिक सुरक्षा योजना’ है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 4000 रुपये दिए जाते हैं. खास बात यह है कि इस योजना के लिए कुछ शर्तें लगाई गई हैं. सभी महिलाएं इस योजना के पात्र नहीं हो सकती हैं. ऐसे में आज हम जानेंगे कि ‘सामाजिक सुरक्षा योजना’ का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा. साथ ही इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है.

योजना की खासियत

‘सामाजिक सुरक्षा योजना’ की खासियत यह है कि इसका लाभ सिर्फ विधवा महिलाओं को ही मिलेगा. यानी जिनके पति नहीं है, केवल वे ही महिलाएं इस योजना की लाभार्थी बन सकती है. या फिर तलाकशुदा महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. राशि का भुगतान डायरेक्ट लाभार्थी के खातों में किया जाएगा. साथ ही अनाथ बच्चे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. यानी जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, वे इस योजना के लिए पात्र हैं. उन बच्चों को महीने में 4000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें- क्या शादियों में मिलने वाले गिफ्ट पर भी लगता है टैक्स, जानें क्या हैं नियम

योजना के लिए कैसे करें आवेदन

  • अगर आप योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो आपको आवेदन करने के लिए बाल संरक्षण यूनिट के कार्यालय में जाना होगा.
  • इसके बाद संबंधित अधिकारी जांच के लिए आपके घर आएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं.
  • जब अधिकारी जांच पूरी कर लेंगे, तो फिर योजना की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाएगी.
  • खास बात यह है कि शहरी क्षेत्र की महिलाओं की सलाना इनकम 95 हजार रुपये से कम होनी चाहिए.
  • वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की वार्षिक इनकम 72000 रुपये से कम होनी चाहिए.
  • इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को कुछ दस्तावेज भी देनें होंगे. जिनमें मृत्यु प्रमाण पत्र और तलाक प्रमाण पत्र भी शामिल होगा.

ये भी पढ़ें- देशभर में एक्टिव हुआ E-Dakhil पोर्टल, अब शुरू होगी ई-जागृति वेबसाइट; आपको होंगे ये फायदे