ATM के बाद अब UPI के जरिए मिंटों में अकाउंट में आएगा PF का पैसा, EPFO की तैयारी पूरी
EPFO अब अपने मेंबर्स को और ज्यादा सुविधाएं देने के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन सिस्टम को मजबूत कर रही है. पहले जहां PF निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, वहीं अब EPFO इसे पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. अब तक PF निकासी के लिए ATM और बैंक ट्रांसफर का विकल्प था, लेकिन जल्द ही UPI के जरिए भी PF का पैसा मिनटों में ट्रांसफर किया जा सकेगा.
EPFO का यह नया कदम करोड़ों कर्मचारियों के लिए राहतभरा होगा, क्योंकि UPI के जरिए फंड ट्रांसफर न सिर्फ तेज होगा, बल्कि इसमें अतिरिक्त डॉक्युमेंटेशन और बैंकों पर निर्भरता भी कम हो जाएगी. डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के साथ-साथ EPFO निकासी के नियमों को भी सरल बना रहा है, जिससे मेंबर्स को उनके फंड तक आसान और तेजी से पहुंच मिल सके. अगर आप भी PF निकासी के नए डिजिटल तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस वीडियो को देखें.