सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, दिया 160 फीसदी रिटर्न… 16 नवंबर से ऐसे करें रिडीम
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों के अच्छी खबर है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2016-17 की सीरीज 3 की रिडम्पशन तारीख सामने आ गई है. जिन निवेशकों ने SBG सीरीज 3 में निवेश किया था. वह 16 तारीख के बाद से अपने निवेश को भुना सकेंगे.
इन दिनों फिजिकल गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2016-17 की सीरीज-3 की रिडम्पशन तारीख सामने आ गई है. जिन निवेशकों ने SBG सीरीज 3 में निवेश किया था. वह 16 तारीख के बाद से अपने निवेश को भुना सकेंगे. यह गोल्ड बॉन्ड 17 नवंबर 2016 को जारी किया था. इस बॉन्ड ने पिछले 8 सालों में करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RBI ने रिडम्पशन की तारीख जारी करते हुए किस भाव पर पैसा मिलेगा इसके बारे में भी जानकारी दी है. RBI की ओर से बताया गया कि निवेशकों को 7,788 रुपये प्रति ग्राम के भाव से पैसा मिलेगा. निवेशकों ने इसको 2016 में 3,007 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदा था. इस बॉन्ड ने पिछले 8 सालों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया और 159 फीसदी का रिटर्न दिया. हालांकि, इस रिटर्न में सरकार की ओर बॉन्डधारकों को दिए जाने वाले 2.5 फीसदी सालाना ब्याज को नहीं शामिल किया गया है. अगर इसे भी रिटर्न में जोड़ दिया जाए, तो वह 160 से भी ज्यादा हो जाएगा.
Sovereign Gold बॉन्ड कैसे भुनाएं
अगर निवेशकों के बैंक और डीमैट खाते जुड़ी सभी जानकारियां सही हैं, अपडेटेड हैं, तो रिडम्पशन का पैसा अपने आप निवेशकों के डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा. हो सकता है थोड़ा समय लगे, लेकिन अगर जल्दी पैसा क्रेडिट कराना चाहते हैं तो अपने अकाउंट का KYC करा लें. अगर निवेशक रिडीम नहीं करना चाहते हैं, तो वे स्टॉक एक्सचेंजों पर भी बॉन्ड को ट्रेड कर सकते हैं.
कैसे तय होता है रिडम्पशन प्राइस
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI एक हफ्ते के औसत बंद के आधार पर फाइनल रिडम्पशन प्राइस तय करता है. इसके लिए आरबीआई इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की रिपोर्ट के आधार पर यह भाव तय करता है.
यह भी पढ़ें- 18 नवंबर को खुलेगा Rosmerta डिजिटल सर्विसेज का IPO, जानें Price Band और GMP