31 मार्च को बंद हो जाएंगी 6 बैंकों की स्पेशल FD स्कीम ! ज्यादा ब्याज का आखिरी मौका
कई बैंक ऐसे हैं जो सीनियर सिटिजन्स, खासकर सुपर सीनियर सिटिजन्स के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर FD ऑफर कर रहे हैं. SBI, IDBI बैंक, इंडियन बैंक, HDFC बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक समेत कई बैंक सुपर सीनियर सिटिजन्स के लिए 8.05 फीसदी तक की ब्याज दरों के साथ FD पेश कर रहे हैं. 31 मार्च 2025 इसकी आखिरी तारीख है. इसमें अन्य FD स्कीम्स की तुलना में बेहतर रिटर्न मिल रहा है.

FD interest rate: अगर आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादा ब्याज चाहिए, तो कई बैंक हैं जो आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं. इस स्कीम का लाभ उठाने का आखिरी मौका 31 मार्च 2025 तक है. अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. भारत के 6 बड़े बैंक खास तरह का ऑफर लेकर आए हैं, जिसमें सुपर सीनियर सिटिजन्स को 8.05 फीसदी तक की बढ़िया ब्याज दर मिल रही है. ये लिमिटेड-टाइम ऑफर्स हैं और आम FD की तुलना में ज्यादा रिटर्न देते हैं, इसलिए निवेशकों के लिए फायदेमंद हैं. तो चलिए, आपको बताते हैं कि कौन-कौन से बैंक यह ऑफर दे रहे हैं और कितनी ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं.
कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं ये ऑफर
SBI, IDBI बैंक, इंडियन बैंक, HDFC बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक जैसे बड़े बैंकों ने अलग-अलग टेन्योर के लिए स्पेशल FD स्कीम्स लॉन्च की हैं. ये ऑफर्स सामान्य निवेशक, सीनियर सिटिजन (60+) और सुपर सीनियर सिटिजन (80+) के लिए अलग-अलग ब्याज दरों के साथ उपलब्ध हैं.
SBI Amrit Vrishti
SBI अमृत वृष्टि (444 दिन का FD)
- सामान्य निवेशक: 7.25 फीसदी ब्याज
- सीनियर सिटिजन (60+): 7.75 फीसदी ब्याज
- आखिरी तारीख: 31 मार्च 2025 तक
SBI Amrit Kalash
SBI अमृत कलश (400 दिन का FD)
- सामान्य निवेशक: 7.10 फीसदी ब्याज
- सीनियर सिटिजन (60+): 7.60 फीसदी ब्याज
- आखिरी तारीख: 31 मार्च 2025 तक
IDBI Bank – Utsav Callable FD
- 300 दिन: 7.55 फीसदी
- 375 दिन: 7.90 फीसदी
- 344 दिन: 8.00 फीसदी
- 555 दिन: 8.50 फीसदी
- आखिरी तारीख: 31 मार्च 2025 तक
यह भी पढ़ें: सरकार ने सैमसंग को दिया झटका, 601 मिलियन डॉलर के टैक्स और फाइन चुकाने का आदेश
Indian Bank – IND Supreme & IND Super FD
IND सुप्रीम (300 दिन) और IND सुपर (400 दिन)
- सुपर सीनियर सिटिजन (80+): 8.05 फीसदी तक ब्याज
- आखिरी तारीख: 31 मार्च 2025 तक
HDFC Bank Special FD
- सामान्य निवेशक: 7.35 फीसदी सालाना ब्याज
- सीनियर सिटिजन (60+): 7.85 फीसदी सालाना ब्याज
- जल्दी करें: यह ऑफर जल्द ही बंद हो सकता है
Punjab and Sindh Bank Special FD
- 333 दिन: 7.20 फीसदी
- 444 दिन: 7.30 फीसदी
- 555 दिन : 7.45 फीसदी
- 777 दिन: 7.20 फीसदी
- 999 दिन: 6.65 फीसदी
- आखिरी तारीख: 31 मार्च 2025 तक
Latest Stories

UPI के जरिए कर पाएंगे EPFO क्लेम प्रोसेस, जानें- कब से शुरू होगी ये सर्विस

90 हजार से अधिक टैक्स डिफॉल्टर्स लापता, सरकार ने संसद में बताया 6 लाख करोड़ से अधिक का है बकाया

अगर आपकी जमीन से निकला तेल, तो जानें कितने लाख सालाना देगी सरकार
