बिजनेस शुरू करने का सपना? मोदी सरकार से पाएं 20 लाख तक का लोन!

नया बिजनेस शुरू करने की योजना है लेकिन पैसे की कमी चिंता बढ़ा रही है? अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि सरकार की मदद से मिल सकता है आपको 20 लाख तक का लोन....

बनाएं अपना बिजनेस Image Credit: PixelsEffect/E+/Getty Images

अगर आप बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं लेकिन पैसे की कमी आपके इस सपने में रुकावट बन रही है तो यह वक्त है फाइनेंशियल टेंशन को बाय-बाय कहने का. भारत सरकार जनता के आर्थिक मदद के लिए तमाम योजनाएं चलाती है. ऐसे में सरकार ने मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे योजनाओं को सफल बनाने के उद्देश्य से पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत सरकार अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 20 लाख तक का लोन मुहैया कराती है.

इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके लिए देश का कोई भी नागरिक रजिस्ट्रेशन करा सकता है. यह लोन नॉन-एग्रीक्लचर और नॉन-कॉरपोरेट बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है.

योजना के तहत तीन कैटेगरी है

पीएम मुद्रा योजना के तहत सरकार तीन कैटेगरी में आनेदकों को लोन मुहैया करती है. इसमें सबसे पहले है शिशु लोन जिसमें सरकार आपको छोटी मदद देगी यानी शिशु लोन के तहत बिजनेस स्टार्ट के लिए आपको 50 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा.इसके लिए किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं होती है. दूसरी कैटेगरी है किशोर लोन. इसके तहत आप सरकार से 50 हजार से लेकर पांच लाख तक के लोन ले सकते. वहीं तीसरी कैटेगरी तरुण लोन है. इसके तहत आप पांचत लाख से लेकर 20 लाख तक के लोन के लिए सरकार को आवेदन दे सकते हैं.

पीएम मुद्रा योजना के तहत लिए लोन से आप कोई भी छोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जैसे फल-फूड प्रोसेसिंग यूनिट, सेवा सेक्टर में कोई काम, कपड़ा बिजनेस या कोई भी बिजनेस जिनकी क्रेडिट मांग 10 लाख रुपए से कम हो.

लोन पर कितनी है ब्याज दर?

अगल अलग कैटेगरी के लिए सरकार ने विभिन्न लोन ब्याज दर निर्धारित की है. अगर आप शिशु मुद्रा योजना के तहत लोन लेते हैं तो इसके लिए कोई गारंटर की जरूरत नहीं होगी. इस तरह के लोन के प्रोसेस के लिए भी किसी तरह का चार्ज नही नहीं लिया जाता. हालांकि अलग अलग बैंकों ग्राहक से अलग-अलग ब्याज चार्ज कर सकते हैं. मुद्रा योजना के तहत ब्याज दर 9 से 12 प्रतिशत है.

इस लोन के लिए कोई भी 18 साल से ज्यादा उम्र का भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकता है. अप्लाई करने वाले व्यक्ति की कोई भी बैंक डिफॉल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए. आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए.

कैसे उठाएं योजना का लाभ?

इस योजना के तहत लोन का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन भरने के लिए आप आसपास के बैंक में जाकर पीएम मुद्रा योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.mudra.org.in पर भी विजिट कर सकते है.