पर्सनल लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर, जानें क्या है अच्छा नंबर
अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो. यदि ऐसा नहीं है, तो आपको लोन लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं कि लोन के लिए आवश्यक क्रेडिट स्कोर क्या है, यह कैसे काम करता है, और अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए क्या किया जाना चाहिए.
Credit Score :अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर हाई हो. यदि ऐसा नहीं है, तो आपको लोन लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक कि यदि आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं है, तो बैंक आपको लोन देने से मना भी कर सकता है. आइए जानते हैं कि लोन के लिए आवश्यक क्रेडिट स्कोर क्या है, यह कैसे काम करता है, और अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए क्या किया जाना चाहिए.
क्या है क्रेडिट स्कोर?
क्रेडिट स्कोर एक संख्या है जो आपकी उधारी चुकाने की योग्यता को दिखाता है. यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर तय होता है. भारत में क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 750 से 900 का स्कोर सबसे अच्छा माना जाता है.
क्रेडिट स्कोर की कैटेगरी और उनका मतलब
750 से 900 (बेस्ट):
- यह स्कोर बेहतरीन है. आपको लोन या क्रेडिट कार्ड आसान शर्तों और कम ब्याज दर पर मिल सकता है.
700 से 749 (अच्छा):
- यह स्कोर अच्छा माना जाता है. आप भरोसेमंद हैं, लेकिन शर्तें उतनी अच्छी नहीं हो सकतीं जितनी बेस्ट स्कोर वाले लोगों को मिलती हैं.
- 650 से 699 (औसत):
- इस रेंज में लोन या क्रेडिट मिल सकता है. लेकिन ब्याज दरें ज्यादा और शर्तें कम अनुकूल हो सकती हैं.
600 से 649 (कमजोर):
- यह स्कोर कमजोर माना जाता है. आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता है और अगर मिलता है तो ब्याज दर काफी ज्यादा होगी.
600 से नीचे (खराब):
तुरंत सुधार की जरूरत है. इस स्कोर पर लोन या क्रेडिट कार्ड मिलना लगभग नामुमकिन होता है.
क्रेडिट स्कोर सुधारने के टिप्स
स्कोर की निगरानी करें
- नियमित रूप से (साल में कम से कम एक बार) अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें. गलतियों को ठीक कराएं:
- अगर आपके क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती है, तो उसे सही कराने के लिए क्रेडिट एजेंसी से संपर्क करें.
क्रेडिट कार्ड बिल समय पर चुकाएं
- केवल न्यूनतम राशि न चुकाएं. पूरा बिल समय पर भरें.
कम क्रेडिट उपयोगिता रेशियो रखें
- आपका क्रेडिट उपयोगिता अनुपात (CUR) कम होना चाहिए.उदाहरण: यदि आपका क्रेडिट लिमिट ₹10 लाख है और आपने ₹4 लाख का उपयोग किया है, तो आपका CUR 40% होगा. कोशिश करें कि CUR 30% से कम हो.सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें:
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है या प्रोफाइल नहीं है, तो सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लें. यह धीरे-धीरे क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद करता है.