UPI से कीजिए FD, मिलेगा 9.5 फीसदी तक का ब्‍याज; 1000 रुपये से कर सकते हैं शुरू

सुपर.मनी ने आज 'सुपरएफडी' लॉन्च किया है. इसमें आपको 9.5% का आकर्षक ब्याज मिलेगा.यूजर सुपरएफडी के माध्यम से मात्र 1,000 रुपये से एफडी बुक कर सकते हैं.सुपरएफडी पूरी तरह डिजिटल है और यूजर बिना किसी कागजी कार्यवाही के दो मिनट से भी कम समय में एफडी बुक कर सकते हैं.

सुपर.मनी ने आज 'सुपरएफडी' लॉन्च किया है. Image Credit: money9live.com

सुपर.मनी ने आज ‘सुपरएफडी’ लॉन्च किया है. सुपर.मनी, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा समर्थित एक कंपनी है. इस नई एफडी में यूपीआई के माध्यम से आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. इसमें आपको 9.5% का आकर्षक ब्याज मिलेगा. कंपनी ने इन एफडी की पेशकश के लिए आरबीआई से स्वीकृत छोटे वित्त बैंकों के साथ साझेदारी की है. सुपर.मनी पर हर एफडी को डीआईसीजीसी (डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन) द्वारा 5,00,000 रुपये तक इंश्योरेंस सेफ्टी दी जाएगी.

1,000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत

हाल ही में एक बयान में कंपनी ने घोषणा की कि सुपरएफडी के लॉन्च के साथ वे अपने सभी 7 मिलियन यूजरों के लिए पहला निवेश प्रोडक्ट पेश कर रहे हैं. यूजर सुपरएफडी के माध्यम से मात्र 1,000 रुपये से एफडी बुक कर सकते हैं और 9.5% तक की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. सुपर.मनी जल्द ही फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस पहल का उद्देश्य भारत में युवाओं के बीच बचत की आदत को बढ़ावा देना और उनके लिए एक सेविंग पोर्टफोलियो तैयार करना है.

कंपनी का क्या कहना है?

सुपर.मनी के संस्थापक और सीईओ, प्रकाश सिकारिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य पारंपरिक बैंकिंग में यूपीआई की सुविधा को जोड़ना है. सुपरएफडी पूरी तरह डिजिटल है और यूजर बिना किसी कागजी कार्यवाही के दो मिनट से भी कम समय में एफडी बुक कर सकते हैं. यह प्रोडक्ट खासतौर पर युवा भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो उन्हें कम जोखिम और अधिक रिटर्न वाले प्रोडक्ट के साथ अपनी निवेश यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित करता है.”

कैसे खोल सकते हैं अकाउंट?

अगर आप सुपरएफडी में निवेश करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें: