Tatkal Ticket: त्योहारों में घर जाने के लिए नहीं मिली टिकट? फॉलो करें ये ट्रिक, आसानी से होगी बुकिंग
ट्रेन सीमित है और यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या असीमित, कई यात्रियों को वेटिंग टिकट तो कुछ को टिकट तक नहीं मिल पाती है. ऐसे में लोग तत्काल टिकट का रुख करते हैं. लेकिन तत्काल में टिकट मिलना भी काफी मुश्किल होता है. जानें कैसे करें टिकट बुकिंग.
त्योहार का समय आ रहा है. दिवाली-छठ में बड़े स्तर पर लोग अपने घर जाते हैं. चूंकि छठ को बाकि राज्यों के मुकाबले यूपी और बिहार के लोग काफी भव्य रूप से मनाते हैं इसलिए उन ट्रेनों में तो टिकट मिलनी मुश्किल होती है जो इन राज्यों की ओर जा रही हों. मुंबई, गुजरात जैसे राज्य से लोग यूपी और बिहार जाने के लिए टिकट बुक करते हैं लेकिन सीमित ट्रेन और तय सीट के कारण लोगों को हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
क्यों नहीं मिलती है सीट?
इन त्योहारों के दौरान अधिक संख्या में यात्री सफर करते हैं जिसके लिए आमतौर पर लोग 4 महीने पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं. यहीं कारण है कि अंतिम वक्त में लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है. चूंकि ट्रेन सीमित हैं और यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या असीमित, कई यात्रियों को वेटिंग टिकट तो कुछ को टिकट तक नहीं मिल पाती है. ऐसे में लोग तत्काल टिकट का रुख करते हैं. लेकिन तत्काल में टिकट मिलना भी काफी मुश्किल होता है.
कैसे करें तत्काल टिकट की बुकिंग?
सामान्य टिकट नहीं मिलने पर लोग तत्काल टिकट के जरिये बुकिंग करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं. लेकिन तत्काल में टिकट बुक करने की भी कुछ तरीके होते हैं. जैसा कि हम सभी को मालूम है कि तत्काल में बुकिंग करने के लिए स्लीपर क्लास का विंडो सुबह 11 बजे खुलता है वहीं एसी क्लास के लिए विंडो सुबह 10 बजे खुलता है. ऐसे में कई यात्री टिकट बुक करते वक्त ही आईआरसीटीसी पर लॉगिन करते हैं. लेकिन ऐसा करने से तत्काल टिकट मिलने की संभावना और कम हो जाती है. क्योंकि उस समय साइट पर काफी ज्यादा ट्रैफिक होती है. इससे बचने के लिए यात्री को पहले आईआरसीटीसी साइट पर लॉगिन करके रखना होगा.
क्या है ट्रिक?
- सबसे पहले तय समय से पहले ही अकाउंट लॉगिन करके रखें.
- उसके बाद वेबसाइट पर ‘My Profile’ पर जाने के बाद ‘मास्टर लिस्ट’ का विकल्प दिखेगा. उसमें यात्री की मांगी गई जानकारी को भर दें.
- अब समय होने के बाद ट्रेन और स्टेशन का चुनाव करें. आखिरी में यात्री की जानकारी डालने वाले पेज पर ‘Add Existing’ का विकल्प दिखेगा.
- वहां मास्टर लिस्ट में डाली गई जानकारी पहले से मौजूद होगी, तुरंत उसपर क्लिक कर दें.
- उसके बाद पेमेंट पेज में अगर देरी नहीं होती है तब आपको तत्काल टिकट मिल सकती है.