सैलरी, किराया और कमाई पर कितना टैक्स काटेगी सरकार, जान लें TDS के लेटेस्ट रेट

टैक्स नियमों में एक बड़ा बदलाव आने वाला है, जिससे वेतन, किराया, म्यूचुअल फंड और अन्य भुगतानों पर टैक्स कटौती प्रभावित होगी. इसका असर आपके जेब पर भी पड़ेगा. अगर आप इस वर्ष टैक्स भरने के दायरे में आते हैं तो इस आर्टिकल में पढ़ें कि आपका पॉकेट कितना खाली होगा.

TDS रेट चार्ट Image Credit: FreePik

TDS Rate Chart for FY 2024-25 (AY 2025-26): भारत में टैक्स कलेक्शन को प्रभावी और तेज बनाने के लिए आयकर कानून में एक स्पेशल सिस्टम को शामिल किया गया है, जिसे “स्रोत पर टैक्स कटौती” यानी TDS कहा जाता है. इस सिस्टम के तहत, आय के स्रोत पर ही टैक्स काट लिया जाता है और इसे सरकार के खाते में जमा किया जाता है. यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि टैक्स समय पर वसूला जाए और कर चोरी की संभावनाओं को कम किया जा सके.

टीडीएस प्रावधान वेतन, ब्याज, कमीशन, ब्रोकरेज, पेशेवर शुल्क, रॉयल्टी, अनुबंध भुगतान और अन्य कई प्रकार के भुगतानों पर लागू होता है. अगर भुगतान टीडीएस के दायरे में आता है तो भुगतानकर्ता को निश्चित दर पर कर काटकर सरकार को जमा करना होता है. ऐसे में एसेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए, टीडीएस की दरें और नियम इस रिपोर्ट में बताए गए हैं.

टीडीएस कटौती के दायरे में आने वाले प्रमुख भुगतान और नई दरें

TDS की दरें व्यक्ति के पैन (PAN) उपलब्ध कराने पर तय की जाती हैं. अगर पैन उपलब्ध नहीं है, तो धारा 206AA के तहत टैक्स या तो टेबल में दिए गए प्रतिशत पर, या लागू कर दर पर या फिर 20 फीसदी की उच्चतम दर पर काटा जाएगा. इसी तरह, धारा 94A(5) के तहत यदि भुगतान किसी अधिसूचित न्यायिक क्षेत्र में किया जाता है, तो टीडीएस दर या तो टेबल में दी गई दर होगी या फिर 30% की उच्चतम दर होगी.

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए टीडीएस दरें (आकलन वर्ष 2025-26 के लिए लागू)

धाराविवरणटीडीएस दर (%)
धारा 192वेतन का भुगतानसामान्य स्लैब दर
धारा 192Aकर्मचारी के हाथ में कर योग्य भविष्य निधि की राशि का भुगतान10
धारा 193प्रतिभूतियों पर ब्याज10
धारा 194लाभांश से आय10
धारा 194Aप्रतिभूतियों के अलावा अन्य स्रोतों से ब्याज से आय10
धारा 194Bलॉटरी, पहेली, कार्ड गेम और अन्य खेलों से प्राप्त आय30
धारा 194BAऑनलाइन गेमिंग से प्राप्त आय30
धारा 194BBघुड़दौड़ से प्राप्त आय30
धारा 194Cठेकेदार/उप-ठेकेदार को भुगतान
व्यक्तिगत/हिंदू अविभाजित परिवार (HUF)1
अन्य2
धारा 194Dबीमा कमीशन5
धारा 194DAजीवन बीमा पॉलिसी की परिपक्वता राशि पर कर कटौती5
धारा 194EEराष्ट्रीय बचत योजना के तहत जमा पर भुगतान10
धारा 194Fम्यूचुअल फंड या यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा पुनर्खरीद भुगतान20
धारा 194Gलॉटरी टिकट बिक्री पर कमीशन5 (01-10-2024 से 2)
धारा 194Hकमीशन या ब्रोकरेज5 (01-10-2024 से 2)
धारा 194-Iकिराया
प्लांट और मशीनरी2
भूमि, भवन, फर्नीचर या फिटिंग्स10
धारा 194-IAकृषि भूमि को छोड़कर अन्य अचल संपत्ति के हस्तांतरण पर भुगतान1
धारा 194-IBव्यक्तिगत/HUF द्वारा किराया भुगतान (जो कर ऑडिट के लिए उत्तरदायी नहीं हैं)5 (01-10-2024 से 2)
धारा 194Jपेशेवर या तकनीकी सेवाओं के लिए शुल्क
तकनीकी सेवाओं के लिए शुल्क2
रॉयल्टी (फिल्म वितरण से संबंधित)2
अन्य शुल्क10
धारा 194Kयूनिटों से प्राप्त आय10
धारा 194LAकुछ अचल संपत्तियों के अधिग्रहण पर मुआवजे का भुगतान10
धारा 194LBBनिवेश फंड द्वारा यूनिट धारकों को आय का भुगतान10
धारा 194LBCप्रतिभूतिकरण ट्रस्ट में निवेश पर प्राप्त आय
व्यक्तिगत/HUF25
अन्य30
धारा 194Mकमीशन, ब्रोकरेज, ठेका शुल्क, पेशेवर शुल्क (व्यक्ति/HUF द्वारा जो धारा 194C, 194H, 194J के अंतर्गत नहीं आते)5 (01-10-2024 से 2)
धारा 194Nबैंक से नकद निकासी
₹1 करोड़ से अधिक2
₹20 लाख से अधिक (ITR न भरने वाले व्यक्तियों के लिए)5
धारा 194Oई-कॉमर्स ऑपरेटर द्वारा भुगतान1 (01-10-2024 से 0.1)
धारा 194P75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएसलागू कर दरें
धारा 194Q₹50 लाख से अधिक मूल्य के सामान की खरीद पर भुगतान0.1
धारा 194Rव्यवसाय या पेशे से जुड़े लाभ या परिलाभ का भुगतान10
धारा 194Sवर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर पर भुगतान1