इस दिन मिलता है सबसे सस्ता टिकट, बुकिंग के समय हमेशा यूज करें ये 7 ट्रिक

टिकट के लिए भी भारी भड़कम पैसे चुकाने को मजबूर रहते है. अगर आप चाहे तो कुछ छोटी मगर बहुत ही किफायती ट्रिक का इस्तेमाल करके सस्ते में टिकट बुक कर सकते है. ये ट्रिक हजारों में आपके पैसे बचा सकता है.

Travel Image Credit: Image By Freepik

भारत में करोड़ों यात्री रोजाना यात्रा करते है. टिकट के लिए भी भारी भड़कम पैसे चुकाने को मजबूर रहते है. अगर आप चाहे तो कुछ छोटी मगर बहुत ही किफायती ट्रिक का इस्तेमाल करके सस्ते में टिकट बुक कर सकते है. ये ट्रिक हजारों में आपके पैसे बचा सकता है. आपको महज कुछ बातों का बारीकी से ध्यान रखना होगा. ऐसे में आइए समझते है पैसे बचाने के ट्रिक का गणित.

हिडेन चार्जेस से सावधान रहें
फ्लाइट की कीमतों की तुलना करते समय छिपे हुए चार्ज पर ध्यान दें. सस्ती एयरलाइन आपको कम बेस किराए का लालच दे सकती हैं. इसके अलावा वे बैगेज, विंडो सीट जैसी सुविधाओं के ज्यादा पैसे ऐठ सकती है. इसलिए जब भी टिकट बुक करे इन अतिरिक्त चार्ज को ध्यान में रखें.
कनेक्टिंग फ्लाइट को अलग-अलग बुक करें
कई बार आप एक साथ ही कनेक्टिंग फ्लाइट को बुक करते है. ऐसे में एयरलाइन कंपनियां ज्यादा चार्जेस दिखा देती है. ऐसे में बेहतर यही होगा की आप कनेक्टिंग फ्लाइट को अलग-अलग बुक करें. हालाँकि सीधी उड़ानें सुविधाजनक लग सकती हैं, लेकिन अपनी यात्रा के अलग-अलग हिस्सों की बुकिंग करने से कभी-कभी आपको कम कीमत मिल सकती हैं.
रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ उठाएं
यदि आप अक्सर किसी विशेष एयरलाइन के साथ उड़ान भरते हैं, तो आप उनके लॉयल्टी प्रोग्राम में शामिल होकर बहुत बचत कर सकते हैं.
यात्रा के लिए पहले से योजना बनाएं
अपनी यात्रा से तीन महीने पहले या कम से कम तीन सप्ताह पहले फ्लाइट टिकट खरीदना सबसे अच्छा होता है. यात्रा की तारीख के करीब आने पर औसत टिकट की कीमतें बढ़ जाती हैं, इसलिए अंतिम समय पर बुकिंग के लिए इंतजार करना एक महंगा साबित हो सकता है.
weekend पर बुक करें
weekend पर अपनी टिकट बुक करना सबसे अच्छा होता है. जबकि सबसे महंगी टिकट मंगलवार और शुक्रवार को बुक की जाती हैं. आप रविवार को अपनी उड़ान बुक करके अधिक बचत कर सकते हैं.
तय तारीख से आगे पीछे टिकट बुक करें
विमान टिकट की खोज करते समय, यात्रा की तारीखों के साथ लचीला होना आपके कुछ पैसे बचाएगा.
कई जगहों पर ब्राउज करें
अपनी टिकट बुक करने से पहले अन्य सोर्स परल सर्च करना हमेशा अच्छा होता है. आप सबसे अच्छे ऑफर पाने के लिए Skyscanner.com, Kayak.com या GoOpti.kiwi.com जैसे खोज इंजन का उपयोग करें. 

यह भी पढ़ें: BPL के संस्थापक टीपीजी नांबियार का निधन, PM मोदी, शशि थरूर समेत कई हस्तियों ने जताया शोक