Direct Tax Code: इनकम टैक्स छूट के साथ नए कानून से सरप्राइज कर सकती है सरकार! आएगा DTC

भारत में मुश्किल टैक्स स्ट्रक्चर को बदलने की बात लंबे समय से की जा रही है और डायरेक्ट टैक्स कोड (DTC) की बात कई बार दोहराई जा चुकी है. अब उम्मीद है कि आगामी बजट सत्र में इस बिल को पेश किया जा सकता है. डायरेक्ट टैक्स कोड का लक्ष्य मौजूदा I-T कानून को सरल बनाना है.

डायरेक्ट टैक्स कोड Image Credit: money9live.com

Direct Tax Code: भारत में डायरेक्ट टैक्स कोड (DTC) की बात लंबे समय से की जा रही है. डीटीसी भारत के जटिल डायरेक्ट टैक्स स्ट्रक्चर में सुधार की बात करता है, जिससे टैक्स स्ट्रक्चर को आसान और समझने योग्य बनाया जा सकेगा. मोदी सरकार एक बार फिर सत्ता में वापस आई है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं, तो उम्मीदें और बढ़ गई हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस एक्ट को सरल बनाने के लिए 6500 से अधिक स्टेकहोल्डर्स से सुझाव प्राप्त हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में एक नया इनकम टैक्स बिल पेश कर सकती है, जिसका मकसद वर्तमान I-T कानून को सरल बनाना है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई के बजट में छह महीने के भीतर छह दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की व्यापक समीक्षा की घोषणा की थी. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “नया इनकम टैक्स लॉ संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा. यह एक नया कानून होगा, न कि मौजूदा अधिनियम में संशोधन. फिलहाल, कानून के मसौदे पर विधि मंत्रालय विचार कर रहा है और बजट सत्र के दूसरे हिस्से में इसे संसद में पेश किए जाने की संभावना है.”

क्या है डायरेक्ट टैक्स कोड

क्लीयरटैक्स ने एक नोट में कहा कि डायरेक्ट टैक्स कोड भारत सरकार द्वारा वर्तमान जटिल इनकम टैक्स कानून को सभी के लिए सरल बनाने की एक पहल है. डीटीसी मौजूदा इनकम टैक्स कानून को सरल बनाएगा. मौजूदा टैक्स स्ट्रक्चर जटिल है, जिसमें सैकड़ों धाराएं, छूट और कटौतियां हैं, जो टैक्सपेयर्स को भ्रमित करती हैं. नया कोड इस तरह से बनाया जाएगा:

क्यों लागू करना चाहती है सरकार

डीटीसी को लागू करने के पीछे भारत में टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ाना और कंप्लायंस में सुधार करना है. इससे सरकार अधिक लोगों को टैक्स में योगदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है, जिससे आर्थिक विकास में सहायता मिल सके. सरकार का लक्ष्य:

यह भी पढ़ें: रूस की तरह अमेरिका से डील कर पाएगा भारत ! सस्ते पेट्रोल का समझे खेल

टैक्सपेयर्स को क्या हैं उम्मीदें

सरकार टैक्स सिस्टम में सुधार करने की तैयारी कर रही है, ऐसे में नई डायरेक्ट टैक्स कोड से कई उम्मीदें हैं:

डायरेक्ट टैक्स कोड के फायदे

डायरेक्ट टैक्स कोड से व्यक्तियों और बिजनेस दोनों को कई महत्वपूर्ण फायदे होंगे, जिनमें:

Direct Tax Code कब होगा लागू

फिलहाल डीटीसी की समीक्षा की जा रही है और अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स से चर्चा की जा रही है. डायरेक्ट टैक्स कोड को बजट 2025 में पेश किया जा सकता है, जिससे भारतीय टैक्स सिस्टम में लंबे समय से इंतजार किए जा रहे बदलाव देखने को मिलेंगे.