8 मार्च को महिलाओं को मिलेगी 2500 रुपये की पहली किस्त, तैयार रखें ये दस्तावेज
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता देने का वादा किया था. अब, जब भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापस आई है, तो लाखों महिलाओं को इस योजना के लागू होने का इंतजार है. इसी बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इसकी पहली किस्त कब जारी की जाएगी
Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है. चुनाव से पहले भाजपा ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की थी. ऐसे में, जब भाजपा की सरकार बन गई है, तो लाखों महिलाओं को इस योजना की शुरुआत होने का इंतजार है. भाजपा ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बनाया है. रेखा गुप्ता ने इस योजना को लागू करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और नियम व शर्तें तय करने का निर्देश दिया है. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो कुछ दस्तावेज पहले से ही तैयार कर लेने चाहिए ताकि आगे किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही, हम आपको यह भी बताएंगे कि इस योजना की पहली किस्त कब आएगी.
क्या है महिला समृद्धि योजना
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना को लागू करने की घोषणा की थी, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता देने का वादा किया गया है. हालांकि, भाजपा ने स्पष्ट किया था कि यह योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए होगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 6 साल में DTC को हुआ 35,000 करोड़ का नुकसान, ‘फ्रीबीज’ ने बढ़ा दिया बोझ
8 मार्च को आएगी पहली किस्त
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत हासिल की थी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना की पहली किस्त को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना राष्ट्रीय राजधानी के सभी 48 भाजपा विधायकों की जिम्मेदारी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित सभी चुनावी वादों को पूरा किया जाएगा. योजना के तहत 8 मार्च तक महिलाओं के बैंक खातों में राशि पहुंचा दी जाएगी. चूंकि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, इस दिन भाजपा दिल्ली की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है.
ये दस्तावेज रखें तैयार
आधार कार्ड: आज के समय में अधिकांश सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होता है. इसलिए, महिला समृद्धि योजना में भी आधार कार्ड की आवश्यकता होगी.
बैंक खाता: इस योजना के तहत 2,500 रुपये सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाएंगे. इसलिए, बैंक खाता होना आवश्यक है. यदि आपके पास बैंक खाता नहीं है, तो जल्द से जल्द खुलवा लें. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो.
आय प्रमाण पत्र: भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पहले ही स्पष्ट किया था कि यह योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए है. इसलिए, पात्रता साबित करने के लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ सकती है.
राशन कार्ड: इस तरह की योजनाओं में पात्रता सत्यापन के लिए राशन कार्ड की भी आवश्यकता हो सकती है.