आ गया नया फाइनेंशियल ईयर, टैक्स से लेकर निवेश तक इन खास बातों का रखें ध्यान

1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है. ऐसे में आपको इस नए फाइनेंशियल ईयर में आपको कुछ वित्तीय योजनाओं पर ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले आप अपने लक्ष्य तय करें और बजट की रिव्यू करें. बीमा पॉलिसी को अपनी जरूरतों के हिसाब से अपडेट करें और टैक्स रणनीति को फिर से चेक करें.

इनकम टैक्स Image Credit: Money9live/Canva

Finnance Tips: 2024-25 फाइनेंशियल ईयर का आज आखिरी दिन है. 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है. ऐसे में आपको इस नए फाइनेंशियल ईयर में आपको कुछ वित्तीय योजनाओं पर ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले आप अपने लक्ष्य तय करें और बजट की रिव्यू करें. बीमा पॉलिसी को अपनी जरूरतों के हिसाब से अपडेट करें और टैक्स रणनीति को फिर से चेक करें. अगर आप फॉर्म 15G/15H के लिए एलिजिबल हैं तो इसे जमा करें ताकि ब्याज पर TDS न कटे. नया और पुराना टैक्स नियम देखें और जो आपके लिए बेहतर हो उसे चुनें.

सलाहकार के साथ टैक्स बचाने पर दें ध्यान

आप अपने सलाहकार के साथ टैक्स बचाने वाली निवेश योजनाओं पर विचार करें और अगर वसीयत नहीं बनाई है तो अब बनवा लें. छुट्टियों के लिए बचत शुरू करें और टिकट जल्दी बुक करें. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर सोना खरीद सकते हैं लेकिन पोर्टफोलियो का 10 फीसदी से ज्यादा इसमें न लगाएं. मई में टैक्स फाइलिंग की तैयारी शुरू करें. जरूरी कागजात जुटाएं और फॉर्म 16 लेना न भूलें.

इमरजेंसी फंड बनाने में करें इस्तेमाल

अगर बोनस मिलता है तो उसे EMI चुकाने या इमरजेंसी फंड बनाने में इस्तेमाल करें. साथ ही 31 जुलाई तक ITR फाइल कर सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर आपको 5,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. इमरजेंसी फंड, निवेश और कर्ज की स्थिति चेक कर लें. सितंबर में दूसरी टैक्स किश्त (45%) दें. त्योहारी खर्च के लिए बजट बनाएं. अक्टूबर में त्योहारों का मजा लें लेकिन बजट में रहें और फिजूलखर्ची से बचें.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

इन बातों का भी रखें ध्यान

दिसंबर में तीसरी टैक्स किश्त (75%) दें. 31 दिसंबर तक संशोधित ITR फाइल करें. जनवरी 2026 में बीमा और टैक्स प्रूफ जमा करें. फरवरी में बजट पर नजर रखें क्योंकि टैक्स नियम बदल सकते हैं. अपने पार्टनर से पैसे के बारे में बात करें. मार्च में चौथी टैक्स किश्त दें और 31 मार्च तक टैक्स बचत निवेश करें. इस तरह साल भर की योजना से आप वित्तीय रूप से मजबूत रहेंगे.